फैक्ट चेक: पेड़ पर लटकी कार की तस्वीर हिमाचल प्रदेश से जोड़ कर हो रही वायरल, असल में कहां की है घटना? जानें

पेड़ पर लटकी कार की तस्वीर हिमाचल प्रदेश से जोड़ कर हो रही वायरल, असल में कहां की है घटना? जानें
  • पेड़ पर लटकी कार की तस्वीर वायरल
  • हिमाचल प्रदेश की है घटना- दावा
  • असल में चीन की है तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में एक कार को पेड़ पर लटकते हुए देखा जा सकता है। लोग इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना हिमाचल प्रदेश की है। शालाघाट में तूफान आने के चलते कार ऊपर पेड़ की टहनियों पर लटक गई। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। असल में यह घटना चीन की है। लोग इसे हिमाचल प्रदेश का बता कर झूठ फैला रहे हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

'मिस बिमला' नामक फेसबुक यूजर ने 17 अप्रैल को वायरल तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर कर लिका- रात के भयंकर तूफान का परिणाम …एक कार शालूघाट से उड कर ..नीचे साई खारसी में एक पेड़ पर फंस गई,गाड़ी किसकी है इसका अभी कोई पता नि लगा है।

यह भी पढ़े -रील बनाते समय लड़की के बिल्डिंग से गिरने की घटना हाल फिलहाल की नहीं, बल्कि एक साल है पुरानी, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें '@PC167_' नामक एक्स यूजर मिला जिसने 11 अप्रैल को एक वीडियो शेयर की थी जिसमें पेड़ पर लटकी वही कार नजर आ रही है।

इसके अलावां हमें चीन की एक वेबसाइट पर न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा था- 12 अप्रैल को, रिपोर्टर को सिचुआन प्रांत के यिबिन शहर के चांगनिंग काउंटी के संबंधित विभागों से पता चला कि चांगनिंग काउंटी के सोंगजियाबा औद्योगिक एकाग्रता क्षेत्र में स्थित एक ड्राइविंग स्कूल ने यातायात को आकर्षित करने के लिए एक वीडियो शूट करने के लिए एक कार को पेड़ पर चढ़ा दिया, और झूठी जानकारी दी कि "छात्रों ने कार को पेड़ पर चढ़ा दिया", जिसने इंटरनेट पर ध्यान आकर्षित किया। ड्राइविंग स्कूल को इंटरनेट सूचना कार्यालय, सार्वजनिक सुरक्षा यातायात पुलिस और परिवहन प्रबंधन ब्यूरो सहित कई विभागों द्वारा बातचीत और अनुस्मारक के लिए बुलाया गया था। फिलहाल, ड्राइविंग स्कूल के सेल्फ मीडिया अकाउंट, जिसने वीडियो पोस्ट किया था, ने उसे हटा दिया है। रिपोर्टर द्वारा प्राप्त वीडियो में दिखाया गया कि एक सफेद ड्राइविंग स्कूल प्रशिक्षण कार जमीन से चार या पांच मीटर ऊपर एक पेड़ पर "पार्क" की गई थी। कार के ऊपर "xx ड्राइविंग स्कूल" लिखा हुआ था और पेड़ देखने वालों से भरा हुआ था। एक लघु वीडियो प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया कि एक क्रेन प्रशिक्षण कार को उठा रही थी, और कार और पेड़ पर लोग घूम रहे थे। शाखाएं मुड़ी हुई और विकृत थीं, और वीडियो ने ध्यान आकर्षित किया।

यह भी पढ़े -टीएमसी विधायक के पुलिसकर्मी को पीटने का दावा फर्जी, साल 2018 का वीडियो हालिया बता कर किया जा रहा शेयर, जानें पूरा सच

Created On :   20 April 2025 9:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story