फैक्ट चेक: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का एआई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, असली समझ कर यूजर्स कर रहे शेयर

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का एआई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, असली समझ कर यूजर्स कर रहे शेयर
  • सीएम योगी का वीडियो वायरल
  • मुस्लिम की टोपी पहने आ रहे हैं नजर
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्ट आए दिन वायरल होते रहते हैं। इस बीच उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें पीले कपड़ों में मुस्लिम की टोपी लगाए हुए देखा जा सकता है। यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो या फिर इसके स्क्रीनशॉट को असली समझ कर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। दरअसल, यह क्लिप एआई की मदद से क्रिएट किया गया है।

क्या हो रहा है वायरल?

'ashraf_qureshi_1786' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो 27 दिसंबर 2024 को अपने अकाउंट पर शेयर की। यहां देखें वायरल पोस्ट-

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाल कर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Hindutva Knight' नाम का एक्स हैंडल मिला जहां 12 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो शेयर किया गया। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, क्लिप असली नहीं बल्कि एआई की मदद से बनाई गई है।

इसके बाद हमने एआई की मदद से सच्चाई पता लगाने की कोशिश की। हाइव मॉडरेशन के मुताबिक, वायरल पोस्ट 79.9 परसेंट एआई की मदद से बनाई गई है। इससे यह साफ होता है कि लोग जिस वीडियो को असली समझ कर शेयर कर रहे हैं वह असल में फेक है।

यह भी पढ़े -क्या NRDRM ने जिला परियोजना अधिकारी समेत 6881 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं? जानें वायरल दावे का सच

Created On :   15 Feb 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story