Seoni News: आईपीएल क्रिकेट मैच में लगा रहे थे सट्टे के दांव

आईपीएल क्रिकेट मैच में लगा रहे थे सट्टे के दांव
  • बरघाट थाना में दो के खिलाफ प्रकरण दर्ज, मौके से एक फरार
  • पुलिस ने एक आरोपी को मौके से दबोच लिया था जबकि दूसरा फरार हो गया था।

Seoni News: आईपीएल क्रिकेट मैच की शुरुआत से ही सट्टेबाजी का कारोबार बढ़ गया है। बरघाट पुलिस ने आईपीएल में सट्टे के दांव लगा रहे दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से दबोच लिया था जबकि दूसरा फरार हो गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक युवक आईपीएल क्रिकेट में सट्टे के दांव लगा रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो वार्ड नंबर 13 का रहने वाला शिवम पिता धीरज आहूजा (27) पकड़ में आया। मोबाइल को चेक किया गया तो पता लगा कि शिवम किंग्स इलेवन पंजाब एवं आरसीबी के बीच सट्टे का दांव लगा रहा था।

उपलब्ध कराई थी आईडी

पुलिस ने बताया कि शिवम को बरघाट निवासी प्रकाश चौधरी ने अपनी क्रिकेट सट्टा की आईडी बनाकर दी थी। उसे 5 हजार रुपये में दांव लगवाने पर 500 रुपए कमीशन मिलता। शिवम अलग रेट के दांव लगवाकर आईपीएल का सट्टा प्रकाश चौधरी के कहने पर लोगों से दांव लगवा रहा था। पुलिस ने उसके पास से 22 सौ रुपए नकद जब्त किए। जबकि प्रकाश की आईडी के वालेट में 17 हजार रुपए जमा मिले। हालांकि प्रकाश घटना के बाद से ही फरार है।

Created On :   22 April 2025 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story