- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- जम्मू-कश्मीर में NC की जीत के बाद...
फैक्ट चेक: जम्मू-कश्मीर में NC की जीत के बाद हिंदुओं के घरों-दुकानों पर पथराव का दावा, जानें क्या है पूरा सच?
- विधानसभा चुनाव के बाद हिंदुओं पर हमले की वीडियो वायरल
- मुसलमनों ने किया पथराव- दावा
- असल में BJP कैंडिडेट के घर पर फेंके गए पत्थर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भारी मात्रा में लोगों को पत्र आप करते हुए देखा जा सकता है। लोकेश वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करिए दावा कर रहे हैं कि यह दृश्य नेशनल कांफ्रेंस की चुनावी जीत के बाद का है। जहां एनसी (नेशनल कांफ्रेंस) की विजय का जश्न मनाते हुए मुसलमान ने हिंदू समुदाय के घरों और दुकानों पर पत्थर फेंके। आपको बता दें, रिवर्स सर्च करने पर हमें यह पता चला कि यह वीडियो जम्मू कश्मीर के डोडा की है। मालूम हो कि, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को डोडा सीट से जीत मिली थी। AAP ने इस सीट से मेराज मलिक को टिकट दिया था। वहीं, उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह राणा से हुआ। डोडा सीट से मलिक ने राणा को हराया था।
क्या हो रहा है वायरल?
‘Manish Pathak’ नामक फेसबुक यूजर ने 15 अक्टूबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- जम्मू कश्मीर में national कॉन्फ्रेंस अब्दुल्ला की जीत का जश्न है ? जिसके चलते इन हुड़दंग मचाने वालों ने हिन्दुओं की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया और हिंसा की ?
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप के कुछ स्क्रीनशॉट्स निकाले। फिर उसे रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Poonch Sanatani' नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला। इस चैनल पर हमें वायरल वीडियो मिली जिसमें घटना से संबंधित जानकारी दी गई थी। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि, "Mehraj Malik AAM AADMI PARTY ने जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के उम्मीदवार गजे सिंह राणा के घर पर किया हमला।"
इसके अलावा हमें 'Bhaderkashi Chronicle' नामक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी मिली। वीडियो अपलोड कर डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि, "डोडा में आप प्रत्याशी मेहराज दीन मलिक से हारने वाले भाजपा प्रत्याशी गजय राणा के घर पर हमला।"
Created On :   10 Nov 2024 2:50 PM IST