फैक्ट चेक: इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने नहीं बांटी दिवाली की मिठाइयां, गणतंत्रता दिवस की पुरानी वीडियो को अभी किया जा रहा शेयर

इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने नहीं बांटी दिवाली की मिठाइयां, गणतंत्रता दिवस की पुरानी वीडियो को अभी किया जा रहा शेयर
  • दिवाली के नाम पर रिपब्लिक डे की वीडियो वायरल
  • इस दिवाली दोनों देशों के जवानों ने बांटी मिठाई- दावा
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो जवानों को देखा जा सकता है। दिवाली के बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में दो जवानों को हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तानी जवान दिवाली का जश्न मना रहे हैं। आपको बता दें, यह कोई हालिया वीडियो नहीं बल्कि सालों पुराना है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Rajesh Kumar Singhania' नामक फेसबुक यूजर ने 2 नवंबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर दिवाली की मिठाई का आपस में लेना देना, ये दर्शाता है कि सारा गलत खेल केवल अंध भक्त और नेताओं का है, और कुछ आतंकियों का है।

यह भी पढ़े -वायनाड में प्रियंका गांधी की रैली में नहीं फहराए गए पाकिस्तान के झंडे, वायरल वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले फिर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें एएनआई (न्यूज एजेंसी) का एक्स हैंडल मिला जिसमें वायरल हो रही क्लिप से जुड़ी जानकारी थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 66वें रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस) की है। उस समय भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच मिठाइयां बंटी गई थी।

हमें 'Business Standard' नामक एक वेबसाइट मिली जिस पर वायरल वीडियो से संबंधित न्यूज रिपोर्ट पब्लिश की हुई मिली। यह रिपोर्ट 26 जनवरी 2015 को डाली गई थी। इससे मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो गणतंत्र दिवस की है। जहां दोनों देशों के जवानों ने मिठाई देकर बधाई दी थी।

यह भी पढ़े -सऊदी अरब में हुई आतिशबाजी को दिया गया दिवाली सेलिब्रेशन का नाम, वीडियो झूठे दावे से की जा रही वायरल

Created On :   5 Nov 2024 11:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story