फैक्ट चेक: महाराष्ट्र में नतीजों के एलान के बाद EVM के विरोध में रैली निकालने का दावा, दिल्ली की वीडियो भ्रामक दावे के साथ की शेयर

महाराष्ट्र में नतीजों के एलान के बाद  EVM के विरोध में रैली निकालने का दावा, दिल्ली की वीडियो भ्रामक दावे के साथ की शेयर
  • विरोध प्रदर्शन रैली की वीडियो वायरल
  • महाराष्ट्र में ईवीएम के खिलाफ विरोध का दावा
  • असल में जंतर मंतर की है क्लिप

डिजिटल डेस्क, भोपाल। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान होने के बाद से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में जन सैलाब को देखा जा सकता है। लोग क्लिप को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि ईवीएम को हटाने के लिए यह रैली निकाली गई है।

दरअसल, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और महायुति को प्रचंड जीत मिली। जिसके बाद से ही विपक्ष लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा है। विपक्ष का मानना है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई थी। इसलिए अब इसी को लेकर एक वीडियो तेजी से शेयर की जा रही है और दावा किया जा रहा है कि ईवीएम के विरोध में इतनी बड़ी रैली निकाली गई। हालांकि, यह दावा पूरी तरह गलत है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Rajesh Kumar Singhania' नामक फेसबुक यूजर ने 27 नवंबर को वायरल वीडियो अपलोड कर लिखा- यह भीड़ देखकर लग रही है जनता महाराष्ट्र में चोरी से बनी नई सरकार बनने हि नहीं देंगी। EVM के खिलाफ यह भीड़ बहुत भारी है।

यह भी पढ़े -क्या 'बेरोजगारी भत्ता योजना 2024-25' के तहत सरकार 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3500 रुपये का भत्ता दे रही है? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप के स्क्रीनशॉट्स लिए और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Special India News' नामक यूट्यूब चैनल मिला जहां पर 24 फरवरी 2024 को वायरल वीडियो अपलोड की हुई थी। जिसके मुताबिक, यह रैली दिल्ली के जंतर मंतर पर निकाली गई थी।

अमर उजाला की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, बहुजन मुक्ति पार्टी सहित कई संगठनो ने ईवीएम के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर रैली निकाली थी। इससे यह साफ होता है कि वायल वीडियो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद की नहीं बल्कि काफी पुरानी है।

यह भी पढ़े -कहीं आप भी भारत सरकार के नाम पर किए जा रहे 'प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना' जैसी धोखाधड़ी के शिकार तो नहीं हो रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

Created On :   2 Dec 2024 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story