फैक्ट चेक: वायनाड में प्रियंका गांधी की रैली में नहीं फहराए गए पाकिस्तान के झंडे, वायरल वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

वायनाड में प्रियंका गांधी की रैली में नहीं फहराए गए पाकिस्तान के झंडे, वायरल वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
  • प्रियंका गांधी की रैली में पाकिस्तानी झंडे फहराए जाने का दावा
  • IUML के झंडे को दिया गया पाकिस्तानी झंडे का नाम
  • प्रियंका गांधी ने भरा था वायनाड उपचुनाव के लिए नामांकन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस की महासचिव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने उपचुनाव के लिए केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जिस दिन प्रियंका गांधी ने अपना नामांकन भरा उसी दिन उन्होंने एक रैली की भी संबोधित किया। जिसको लेकर अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर इस रैली के नाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में भीड़ को देखा जा सकता है जो हरे रंग के झंडे फहरा रहे हैं। लोग वीडियो को शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि प्रियंका गांधी की रैली में पाकिस्तान के झंडे फहराए गए।

क्या हो रहा है वायरल?

‘Pushpendraa_kulshrestha’ नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- ये कोई पाकिस्तान नहीं हैं जहां पाकिस्तान के झंडे लहराए जा रहे हैं ये हैं भारत का केरल में वायनाड जहां से कांग्रेस की प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं तो हिंदुओं ध्यान रखना कांग्रेस की मानसिकता।

यह भी पढ़े -उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के नाम पर महाराजगंज की वीडियो वायरल, दुर्गा माता का डोला निकालते वक्त मचा था बवाल

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल हो रही वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप का स्क्रीनशॉट लिया और फिर गूगल लेंस की मदद ली। इमेज को सर्च करने पर हमें 'Entertainment In Malayalam' नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला। हमें इस चैनल पर वायरल वीडियो मिली जिसे 10 जून 2019 को अपलोड किया गया था। इससे यह तो साफ हो गया कि यह वीडियो ना तो हालिया है और ना ही प्रियंका गांधी की रैली की है।

हमने जब वीडियो को ध्यान से देखा तो पता चला कि लोगों के हाथों में पाकिस्तान का झंडा नहीं है। बल्कि राजनीतिक दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के हैं।

यह है पाकिस्तान का झंडा-

एनडीटीवी की वेबसाइट पर 23 अक्टूबर को एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी। जिसके मुताबिक, 23 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की रैली में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आईयूएमएल के झंडे फहराए गए थे।

यह भी पढ़े -पुलिस ने गुजरात में गरबा कर रहे लोगों पर पत्थर फेंकने वालों को खंभे से बांधकर पीटा, साल 2022 की घटना हालिया बताकर वायरल

Created On :   27 Oct 2024 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story