- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: तेलंगाना से बरामद हुए...
Fake News: तेलंगाना से बरामद हुए नकली नोटों की फोटो, गलत दावें के साथ वायरल
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें 2000 के नोटों की गड्डियां और कुछ पुलिसकर्मी दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये नकली नोट हैं। जिनकी छपाई गुजरात के सूरत में हो रही थी।
किसने किया शेयर?
फेसबुक पर पोस्ट को इंद्र कुमार यादव ने शेयर किया है। पोस्ट में कैप्शन है, नकली नोट पाकिस्तान में नहीं गुजरात (सूरत) में छपाई हो रही है। वाह-वाह मोदी जी आप तो काला धन लाने वाले थे। नहीं मिला तो अब नकली नोट छापने लगे। खबर लिखे जाने तक इनके पोस्ट को 15 हजार लोग शेयर कर चुके थे।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। ये फोटो गुजरात की नहीं, बल्कि तेलंगाना की है।
पड़ताल में हमें न्यूज एजेंसी एएनआई का ट्वीट मिला। जिसमें अनुसार 2 नवंबर 2019 को तेलंगाना पुलिस ने खम्मम जिले में पांच लोगों के एक गिरोह को 6.4 करोड़ के नकली नोट के साथ पकड़ा था।
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी इस न्यूज को प्रकाशित किया है।
निष्कर्ष: यह साफ है कि नकली नोटों की वायरल तस्वीर गुजरात से नहीं, बल्कि तेलंगाना की है।
Created On :   30 May 2020 11:01 AM IST