फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो नागपुर हिंसा के बाद की नहीं बल्कि दिल्ली की है, जानें क्या है पूरा सच?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो नागपुर हिंसा के बाद की नहीं बल्कि दिल्ली की है, जानें क्या है पूरा सच?
  • नागपुर हिंसा के नाम पर वीडियो वायरल
  • असल में दिल्ली की है घटना
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर हाल के दिनों में भारी बवाल देखने को मिला। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक शख्स को मुस्लिम्स के खिलाफ बोलते हुए सुना जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह क्लिप नागपुर हिंसा की है। जहां हिंदुओं ने मुस्लिमों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि, यह क्लिप असल में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की है। जब गाजीपुर में रोहित गुर्जर की हत्या के बाद गुरजर समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

क्या हो रहा है वायरल?

'Manoj Pathak' नामक फेसबुक यूजर ने 22 मार्च को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा कि नागपुर में हिंदुओं ने सामूहिक रूप से मुसलमानों का बहिष्कार करने और उनसे दूर रहने का निर्णय लिया है। यह निर्णय नागपुर में मुसलमानों द्वारा हिंदुओं पर हमले के बाद लिया गया है। कोई भी हिंदू जो इस नियम का उल्लंघन करता है, उसे बहिष्कृत घोषित कर दिया जाएगा और उसका भी बहिष्कार किया जाएगा। हिंदू 23 तारीख को आगे की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए एक महापंचायत आयोजित कर रहे हैं, जिसमें कई जगहों से बड़ी संख्या में हिंदू लोगों के जुटने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दिल्ली की है। रोहित गुर्जर की हत्या के बाद गुरजर समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। रिपोर्ट में लिखा कि- गुज्जर समाज के लोगों ने 23 मार्च, 2025 को गाजीपुर गांव में महापंचायत बुलाई जिसमें हजारों की संख्या में गुज्जर समाज के पुरुष और महिलाएं पहुंचीं। न्याय की मांग को लेकर 23 मार्च को एक बड़ी महापंचायत बुलाई गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। पंचायत में वीरेंद्र गुज्जर (महापंचायत अध्यक्ष) ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए और साफ कहा कि अगर 1 अप्रैल तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे दिल्ली की तरफ कूच करेंगे।

यह भी पढ़े -चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के बाद विराट कोहली की रोते हुए तस्वीर वायरल, असल में एआई की मदद से क्रिएट की गई फोटो

Created On :   26 March 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story