- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- साल 2001 में अमेरिका में हुए हमले...
फैक्ट चेक: साल 2001 में अमेरिका में हुए हमले को लॉस एंजेलिस में लगी आग से जोड़कर किया जा रहा शेयर, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
![साल 2001 में अमेरिका में हुए हमले को लॉस एंजेलिस में लगी आग से जोड़कर किया जा रहा शेयर, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई साल 2001 में अमेरिका में हुए हमले को लॉस एंजेलिस में लगी आग से जोड़कर किया जा रहा शेयर, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/28/1398295--.webp)
- LA में लगी आग से जोड़कर वीडियो वायरल
- क्लिप में लोगों को भागते हुए जा सकता है देखा
- साल 2001 में अमेरिका में हुआ था हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग ने खूब तबाही मचाई है। इससे कई बिल्डिंगों को नुक्शन पहुंचा। एलए में लगी आग से जुड़े कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक वीडियो भी तूल पकड़ती जा रही है जिसमें कई लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में इमारत गिरते हुए दिखती है जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच जाती है। लोग इस क्लिप को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना हालिया है। साथ ही, लोगों का मानना है कि लॉस एंजेलिस में लगी आग से इमारत तबाह हुई। आपको बता दें कि, वायरल दावा पूरी तरह भ्रामक है। यह 2001 में अमेरिका में हुए हमले की घटना है।
क्या हो रहा है वायरल?
'king_off_bihar200k' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, ''अभी तो अमेरिका मे आग थंडी भी नहीं हुई उपर वाले का एक और कहर”
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले फिर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Jareau Almeyda' नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला जहां वायरल हो रही वीडियो को अपलोड को बहुत पहले ही अपलोड किया जा चुका है। क्लिप सात सितंबर 2015 को अपलोड की गई थी। इससे यह साफ होता है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है। य्यूट्यूब पर डली इस वीडियो से मिली जानकारी के मुताबिक, दृश्य 2001 में हुए 9/11 अटैक का है।
Created On :   28 Jan 2025 4:06 PM IST