फैक्ट चेक: बस में भीषण आग लगने की घटना को कानपुर से जोड़ कर किया जा रहा वायरल, जानें असल में कहां हुआ था हादसा

बस में भीषण आग लगने की घटना को कानपुर से जोड़ कर किया जा रहा वायरल, जानें असल में कहां हुआ था हादसा
  • कानपुर में बस में आग लगने का दावा
  • वृंदावन की है घटना
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ती जा रही है। इस वायरल क्लिप में एक बस को देखा जा सकता है जो भीषण आग का शिकार हो गई है। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की है। लोगों का दावा है कि इस हादसे में कुल दो सौ लोगों ने अपनी जान गंवा दी। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह झूठा है। दरअसल, यह क्लिप वृंदावन की है जहां एक बस में आग लग गई थी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई थी।

क्या हो रहा है वायरल?

'kalpana_lave_63' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने 17 जनवरी को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि- कानपुर में यात्रियों से भरी बस में लगी आग। लगभग 200 लोग जिंदा जलकर राख हो गए।

यह भी पढ़े -अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान के बाद निकाली गई इस रैली का दावा फर्जी, जानें कहां का वीडियो हो रहा वायरल?

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में न्यूज 24 डिजिटल का लोगो लगा हुआ है। इसके बाद हमने न्यूज 24 डिजिटल का इंस्टाग्राम हैंडल चेक किया। वहां पर हमें 15 जनवरी को अपलोड की हुई वायरल वीडियो मिली। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मथुरा की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हमने कीवर्ड्स सर्च किए। ऐसा करने पर एनडीटीवी के वेबसाइट मिली जहां हादसे से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट 15 जनवरी को पब्लिश की गई थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा वृंदावन का है। इससे यह साफ होता है कि वायरल हो रहा दावा पूरी तरफ फर्जी है। यह घटना कानपुर की नहीं है।

यह भी पढ़े -क्या फ्री स्कूटी योजना के तहत मोदी सरकार देश के सभी महिलाओं और पुरुषों को फ्री स्कूटी देगी? जानें VIRAL दावे का सच

Created On :   29 Jan 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story