फैक्ट चेक: जसप्रीत बुमराह की एआई क्रिएटेड तस्वीर वायरल, असली समझ कर यूजर्स कर रहे शेयर

जसप्रीत बुमराह की एआई क्रिएटेड तस्वीर वायरल, असली समझ कर यूजर्स कर रहे शेयर
  • जसप्रीत बुमराह की तस्वीर वायरल
  • अस्पताल में आ रहे हैं गेंदबाज नजर
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर गेंदकबाज जसप्रीत बुमराह की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उन्हे हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर को असली समझ कर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं। दरअसल, जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के वक्त सिडनी टेस्ट में उनकी पीठ में चोट लग गई थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी फोटो तूल पकड़ती जा रही है। आपको बता दें कि, भारतीय गेंदबाज की यह तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई की मदद से क्रिएट की गई है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Nitish Chaupal' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि जसप्रीत बुमराह की बिगड़ी हालात एक सच्चे देशभक्त बनकर उन्हें एक लाइक देकर आशीर्वाद दें और प्यार दे और भारत की शान है हमारी जान है और महान है।

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले फोटो को गौर से देखा। तस्वीरें देखने से ही असली नहीं लग रही है। इसके बाद हमने एआई डिडेक्टर टूल की मदद ली। हाइव मॉडरेशन टूल के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की तस्वीर 97% एआई क्रिएटेड है।

यह भी पढ़े -बस में भीषण आग लगने की घटना को कानपुर से जोड़ कर किया जा रहा वायरल, जानें असल में कहां हुआ था हादसा

वहीं दूोसरी तस्वीर 99 परसेंट एआई की मदद से बनाई गई बताई।

साइट इंजन एआई इमेज डिटेक्टशन टूल के मुताबिक, गेंदबाज की तस्वीर 99 परसेंट फेक है। इसे एआई से बनाया गया है।

यह भी पढ़े -प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर महाकुंभ 2025 से जोड़कर की जा रही शेयर, जानें असल में परिवार के साथ कहां गई थीं एक्ट्रेस

Created On :   11 Feb 2025 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story