फैक्ट चेक: उत्तर प्रदेश के नाम पर दुबई के हाईवे की तस्वीर की जा रही शेयर, वायरल पोस्ट फर्जी, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

उत्तर प्रदेश के नाम पर दुबई के हाईवे की तस्वीर की जा रही शेयर, वायरल पोस्ट फर्जी, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
  • दुबई की तस्वीर की जा रही शेयर
  • यूपी के हाईवे की नहीं है वायरल तस्वीर
  • रिवर्स सर्च में पता चला सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन पुलों और सड़कों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के नाम से एक और सड़क की फोटो तूल पकड़ रही है। तस्वीर में एक लंबी से सड़क देखी जा सकती है। यूजर्स इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि, लखनऊ-कानपुर हाईवे है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह झूठा है। असल में यह हाईवे यूपी का नहीं बल्कि दुबई का है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Nitesh Saxena' नामक फेसबुक यूजर ने 9 जनवरी को वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- आज का चित्र – उत्तर प्रदेश लखनऊ कानपुर हाइवे का एक दृश्य । विकास पथ पर निरंतर अग्रसर नया “उत्तर प्रदेश”

यह भी पढ़े -पीएम मोदी की आवाज में गाना 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार' वायरल, असली समझ कर लोग तेजी से कर रहे शेयर

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले स्क्रीनशॉट को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें Amazing Dubai नाम का एक फेसबुक अकाउंट मिला। जाहां 12 दिसंबर 2024 को वायरल पोस्ट शेयर किया हुआ था। यहां पर इस तस्वीर को दुबई का बताया।

वहीं, Adobe Stock पर भी इस हाईवे को दुबई का बताया गया है। इससे यह साफ होता है कि वायरल दावा पूरी तरह गलत है। तस्वीर में नजर आ रहा हाईवे उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि दुबई का है। यूजर्स इसे गलद दावे के साथ कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हं।

यह भी पढ़े -अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान के बाद निकाली गई इस रैली का दावा फर्जी, जानें कहां का वीडियो हो रहा वायरल?

Created On :   13 Jan 2025 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story