फैक्ट चेक: ब्राजील का वीडियो महाराष्ट्र के नाम पर किया जा रहा शेयर, बच्चे पर कुत्तों ने किया था हमला

ब्राजील का वीडियो महाराष्ट्र के नाम पर किया जा रहा शेयर, बच्चे पर कुत्तों ने किया था हमला
  • ब्राजील की वीडियो वायरल
  • बच्चे पर पिटबुल ने किया अटैक
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ता जा रहा है। क्लिप में कुछ बच्चों को पार्क में खेलते हुए देखा जा सकता है। कुछ ही देर में दो कुत्ते आते हैं और एक बच्चे पर हमला बोल देते हैं। लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना महाराष्ट्र के कल्याण खड़कपाड़ा अरिहंत बिल्डिंग के गार्डन की है जो हाल के दिनों में घटित हुई है। आपको बता दें कि, वायरल दावा कूरी तरह फर्जी है। यह वीडियो महाराष्ट्र का नहीं बल्कि ब्राजील का है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Rakin Mirza' नामक फेसबुक यूजर ने 28 दिसंबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा, “कल शाम की घटना कल्याण खड़कपाड़ा अरिहंत बिल्डिंग गार्डन में खेलते समय बच्चों के ऊपर कुत्तों ने किया हमला।* अगर कोई मुस्लिम होता इस जगह तो इस कुत्ते के जबरा ही फाड़ देता इस तरह डर के काम नहीं होता।”

यह भी पढ़े -अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान के बाद निकाली गई इस रैली का दावा फर्जी, जानें कहां का वीडियो हो रहा वायरल?

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'SBT News' नाम का यूट्यूब चैनल मिला जहां वायरल हो रही क्लिप से जुड़ी जानकारी दी गई थी। 13 नवंबर 2024 को शेयर की गई वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना ब्राजील के साओ पाउलो के उत्तरी क्षेत्र की है। जहां पुटबुल ब्रीड के कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

Created On :   1 Jan 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story