फैक्ट चेक: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की तस्वीर जमकर हो रही वायरल, महाशिवरात्रि में पूजा करते आ रहे हैं नजर, जानें क्या है पोस्ट के पीछे का सच?

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की तस्वीर जमकर हो रही वायरल, महाशिवरात्रि में पूजा करते आ रहे हैं नजर, जानें क्या है पोस्ट के पीछे का सच?
  • अनुष्का-विराट की फोटो वायरल
  • महाशिवरात्रि के दिन पूजा करते आ रहे हैं नजर
  • एआई की मदद से क्रिएट की गई तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन एआई की तस्वीरें वायरल होती ही रहती हैं। लोग इन तस्वीरों को असली समझ कर शेयर करते हैं। कुछ दिनों से एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है जिसमें दो तस्वीरों का कोलाज है। जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली को बॉलीवुड एक्रट्रेस अनुष्का शर्मा को पूज करते हुए देखा जा सकता है। लोग इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर महाशिवरात्रि की है। आपको बता दें कि, यह तस्वीर असल नहीं बल्कि एआई की मदद से क्रिएट की गई है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Cric lover' नामक फेसबुक यूजर ने 26 फरवरी को वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि महाशिवरात्रि पर अनुष्का और विराट शिव जी की पूजा करते हुए।। विराट ने कहा सभी देशवासियों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।’

यह भी पढ़े -रील बनाते समय लड़की के बिल्डिंग से गिरने की घटना हाल फिलहाल की नहीं, बल्कि एक साल है पुरानी, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने तस्वीरों को गौर से देखा। फोटो में नजर आ रही महिला अनुष्का शर्मा जैसी नहीं दिख रही हैं। इसके अलावा तस्वीर देखने से ही असली नहीं लग रही है। इसके बाद हमने एआई टूल की मदद ली ताकि सच्चाई सामने आ सके। एआई इमेज डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन के मुताबिक पहली तस्वीर 97.5% एआई की मदद से बनाई गई है।

दूसरी तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने ‘कॉपी डॉट एआई’ की मदद ली। इस टूल के मुताबिक, तस्वीर 92.02% एआई की मदद से बनाई गई है।

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

Created On :   5 March 2025 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story