फैक्ट चेक: अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान के बाद निकाली गई इस रैली का दावा फर्जी, जानें कहां का वीडियो हो रहा वायरल?

अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान के बाद निकाली  गई इस रैली का दावा फर्जी, जानें कहां का वीडियो हो रहा वायरल?
  • अमित शाह के खिलाफ रैली निकालने का दावा फेक
  • सालों पुरानी क्लिप अंबेडकर मामले से जोड़कर हो रही वायरल
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसे अंबेडकर मामले से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है। क्लिप में जन सैलाब को रैली करते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले विवादित बयान के बाद विरोध रैली निकाली गई। हालांकि, यह दावा पूरी तरह गलत है। रैली कर्नाटक के रायचूर में निकाली गई थी।

क्या हो रहा है वायरल?

'Aman Singh Patel' नामक फेसबुक यूजर ने 20 दिसंबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा, “अमित शाह माफी मांगे…#जो_आग_देश_में_लगी है..#वह_अब #ज्वालामुखी_बन_गया है..और यह #विश्व_भर में #ज्वालामुखी फैलता जा रहा है..#पूरे_विश्व_भर में #बाबा_साहेब_अंबेडकर_जी को #चाहने_वाले लोग है।”

यह भी पढ़े -क्या बालिकाओं को स्कूटी खरीदने के लिए 'फ्री स्कूटी योजना' के तहत केंद्र सरकार 65 हजार रुपये की धनराशि दे रही है? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल ?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट निकाले फिर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें वायरलर वीडियो 'Rahul bharani' नामक एक्स हैंडल पर मिली। इसे 20 फरवरी 2022 को शेयर किया गया था। वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा- यह बैंगलोर में कोई राजनीतिक रैली नहीं है, यह आम लोगों की रैली है। यह कोर्ट परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान डॉ अंबेडकर की तस्वीर हटाने के लिए रायचूर के न्यायाधीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन है।

इसके अलावा हमें द हिंदू की भी न्यूज रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ''रायचूर के जिला न्यायालय परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने से पहले मंच पर महात्मा गांधी के बगल में रखी गई बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर हटा दी गई, जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल वकीलों के एक वर्ग ने विरोध प्रदर्शन किया।''

यह भी पढ़े -क्या नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब दसवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं होगा, जानें वायरल दावे का सच

Created On :   31 Dec 2024 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story