- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग...
फैक्ट चेक: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग से जोड़कर वायरल हो रही ये तस्वीर असल में है फेक, रिवर्स सर्च में सामने आया सच
- लॉस एंजिल्स में लगी आग से जोड़कर तस्वीर वायरल
- एआई की मदद से बनाई गई तस्वीर
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग से अबतक खूब नुकसान हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बिल्डिंग्स में भयानक आग लगी हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह फोटो लॉस एंजिल्स की है। आपको बता दें कि यह तस्वीर एआई की मदद से बनाई गई है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Aamir trt' नामक फेसबुक यूजर ने फेसबुक पर 11 जनवरी को वायरल तस्वीर शेयर कर लिखा कि पहले लगा गाजा है फिर लगा अमेरिका है। गाजा को आग में झोंकने की धमकी देने वाले आज खुद अपनी ही आग में जल रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले फोटो को गौर से देखा। तस्वीर देखने में ही असली नहीं लग रही है। इसके बाद हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की मदद ली। हमने एआई साइट इंजन पर तस्वीर अपलोड की। इस टूल के मुताबिक, वायरल पोस्ट 99 परसेंट एआई टूल की मदद से बनाया गया है।
इसके बाद हमने हाइव मॉडरेशन की मदद ली। इस टूल के अनुसार, तस्वीर 98.7 परसेंट फेक है। इससे यह साफ होता है कि जो लोग अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग के नाम पर तस्वीर को वायरल कर रहे हैं वह दावा पूरी तरह फर्जी है।
Created On :   20 Jan 2025 5:11 PM IST