फैक्ट चेक: AAP विधायक की दो साल पुरानी वीडियो पकड़ रही है तूल, हाल फिलहाल में नहीं हुई गुलाब सिंह की पिटाई

AAP विधायक की दो साल पुरानी वीडियो पकड़ रही है तूल, हाल फिलहाल में नहीं हुई गुलाब सिंह की पिटाई
  • आप एमएलए का वीडियो वायरल
  • हाल में गुलाब सिंह को लोगों ने पीटा- दावा
  • 2022 की वीडियो अभी की जा रही शेयर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई दर्जनों लोगों को देखा जा सकता है जो एक शख्स के साथ मारपीट और बहस कर रहे हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता को लोगों ने बहुत पीटा। आपको बता दें कि, यह वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है। यह घटना हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Sahil Bansal' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- वीडियो वायरल होना चाहिए, शेयर नहीं रुकना चाहिए भाइयों। एक सभा में AAP पार्टी में चमचे की जूते से पिटाई। @ArvindKejriwal देख तेरे पाप का घड़ा, लोगों की बेवकूफ बनाने का समय खत्म हुआ, देख कैसे जूते से जनता पिट रही है, तेरे चमचों को।

यह भी पढ़े -कहीं आप भी भारत सरकार के नाम पर किए जा रहे 'प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना' जैसी धोखाधड़ी के शिकार तो नहीं हो रहे हैं? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट लिए फिर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमने भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग के नेता तेजिंदर बग्गा के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो मिला जिसे 21 नवंबर 2022 को शेयर किया गया था। इस वीडियो को शेयर कर लिखा- पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप में आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव की समर्थकों ने पिटाई कर दी। इससे एक बात तो यहीं साफ हो जाती है कि यह घटना हालिया नहीं बल्कि दो साल पुरानी है।

हमें इस घटना से संबंधित जानकारी दैनिक जागरण की एक न्यूज रिपोर्ट में भी मिली। इस रिपोर्ट को 22 नवंबर 2022 को पब्लिश किया गया था। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, सीट बंटवारे को लेकर आप विधायक गुलाब सिंह ने आप कार्यालय में एक बैठक बुलाई थी जहां पर गुस्साए लोगों ने उनके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़े -विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र से 5 करोड़ रुपये पकड़े जाने का वीडियो वायरल, पुरानी क्लिप अभी की बता कर की जा रही शेयर

Created On :   15 Nov 2024 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story