- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या केंद्र सरकार बेरोजगार भत्ता...
फैक्ट चेक: क्या केंद्र सरकार बेरोजगार भत्ता योजना के तहत युवाओं को दे रही है 6000 रुपये? जानिए क्या है सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' के तहत युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपए दे रही है।
दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है, "प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2024 के अंतर्गत अब हर बेरोजगार को 6000 रुपये हर महीने सरकार देगी।" इस संदेश में आगे लिखा है, "ध्यान रखे कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। 2024 से पहले जो भी इस फॉर्म को भरेगा उनको इसका लाभ मिल सकेगा। हर भारतीय जिसने 8वीं तक पढ़ाई की हो वो इस फॉर्म को भरकर हर महीने 6000 रुपए सरकार से ले सकते हैं। इस फॉर्म को भरना बिल्कुल फ्री है और कोई भी अपने मोबाइल से ही नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म को भर सकता है और हर महीने 6000 रुपए प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2024 का लाभ ले सकता है।" इस मैसेज के अंत में फॉर्म भरने का लिंक भी दिया हुआ है।
पड़ताल
इस वायरल मैसेज में किए गए दावों की जांच पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने की है। पीआईबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा मैसेज फर्जी है। भारत सरकार प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता जैसी कोई योजना नहीं चला रही है। कृपया ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड ना करें। पीआईबी ने अपनी पड़ताल में वायरल हो रहे मैसेज में प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के तहत युवाओं को 6 हजार रुपए देने का दावा पूरी तरह से फर्जी बताया है।
एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है#PIBFactCheck❌यह मैसेज फर्जी है✅भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही✅कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें pic.twitter.com/21jHGDl5XM— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 30, 2023
Created On :   31 Oct 2023 9:03 PM IST