अपकमिंग सीजन: शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की सीरीज 'फर्जी 2' पर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें- कब और कहां होगी रिलीज?

- सीरीज 'फर्जी 2' पर बड़ा अपडेट आया सामने
- सीरीज के लिए एक्साइटेड फैंस
- जानें- कब और कहां होगी रिलीज?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहिद कपूर ने साल 2023 में सीरीज 'फर्जी' से ओटीटी पर डेब्यू किया था। इस शो को 'द फैमिली मैन' फ़्रैंचाइजी और 'सिटाडेल: हनी बनी' की फेमस डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके ने बनाया था। इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं इसी के बाद से फैंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। सीरीज की हर अपडेट को लेकर एक्साइटेड रहते हैं। फाइनली फर्जी 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो चलिए जानते हैं आप इस सीरीज के कब और कहां देख पाएंगे।
फर्जी 2 पर कब होगा काम शूरू
राज निदिमोरू और कृष्णा डी.के.के डायरेक्शन में बनी,फर्जी को शुरू में एक फ़िल्म के रूप में प्लान किया गया था लेकिन बाद में, इसे एक वेब सीरीज के तौर पर बनाया गया। इसी के साथ शाहिद कपूर ने वेब सीरीज की दुनिया में एंट्री की थी ये शो सनी (शाहिद कपूर) नाम के एक कलाकार की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत में इनकम में भेदभाव से निराश होकर अपने सबसे अच्छे दोस्त फिरोज (भुवन अरोड़ा) के साथ मिलकर नकली पैसे बनाने का फैसला करता है वहीं अब इस सीरीज के सीक्वल के बारे में जानकारी मिली है। शाहिद कपूर स्टारर फर्जी सीक्वल, ‘फर्जी 2’ के दिसंबर 2025 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, "राज और डीके की जोड़ी फिलहाल रक्त ब्रह्मांड में बिजी है इसे रैप करने के बाद, वे फर्ज़ी 2 के प्री-प्रोडक्शन के लिए आगे बढ़ेंगे और दिसंबर तक इसे फ्लोर पर ले जाएंगे।
फर्जी 2 कब होगी रिलीज
खबरों के मुताबिक शाहिद कपूर की फर्जी 2 का प्रीमियर 2026 के सेकेंड हाफ में अमेजन प्राइम वीडियो पर होने की खबरें हैं, हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है। शाहिद दिनेश विजान की कॉकटेल 2 की शूटिंग खत्म करने के बाद ही फर्जी 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। इस सीरीज में शाहिद कपूर, तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन और भुवन अरोड़ा जैसे कलाकार लीड रोल में है।
Created On :   22 April 2025 4:42 PM IST