Web Series Review: 'Party Till I Die' : दोस्ती यारी की इस ख़ून भरी कहानी में हैं साँसे थामकर देखने वाला भरपूर सस्पेंस
- वेब सीरीज़ समीक्षा : पार्टी टिल आई डाइ
- कलाकार : अवनीत कौर, विशाल जेठवा, बिनीता बुदाथोकी, सान्या सागर, शलाका आप्टे, यतिन मेहता, अंश पांडे, मानव सोनेजी
- निर्देशक : अखिलेश वत्स
- बैनर : रस्क स्टूडिओ
- अवधि : 2 घंटा 13 मिनट (कुल 6 एपिसोड)
- रिलीज़ डेट: 24 दिसम्बर 2024
- प्लेटफार्म : अमेजॉन एमएक्स प्लेयर
- रेटिंग : ⭐⭐⭐⭐
जब से फिल्मी दुनिया में वेब सीरीज के बाजार ने कदम रखा है तब से दर्शकों का थिएटर उनके मोबाईल तक पहुँच गया है। पिछले कुछ सालों से मनोरंजन की दुनिया में ओटीटी प्लैटफॉर्म्स ने दर्शकों के लिए क्राइम, सस्पेंस, थ्रिल और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज और फ़िल्में परोस कर तहलका मचा दिया है. इसी कड़ी में अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर 24 दिसम्बर से स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज 'पार्टी टिल आई डाइ' दर्शकों के मन मस्तिष्क पर एक अलग ही छाप छोड़ती है।
रस्क स्टूडियो के बैनर तले बनी इस सीरीज का निर्देशन अखिलेश वत्स ने किया है जिसमें अवनीत कौर, विशाल जेठवा, बिनीता बुदाथोकी, सान्या सागर, शलाका आप्टे, यतिन मेहता, अंश पांडे, मानव सोनेजी ने अपनी बेहतरीन अभिनय प्रतिभा का परिचय कराया है। आइए इस रिव्यू में जानते हैं कैसी है वेब सीरीज 'पार्टी टिल आई डाइ'
कहानी
कहानी यूं है कि 19-20 साल के बिगड़ैल अमीर युवा दोस्त देवी (आवनीत कौर), डैडी (विशाल जेठवा), चोको(बिनीता बुदाथोकी) , लाइबा (सान्या सागर), श्रीजा (शलाका आप्टे), तपस(यतिन मेहता), केडी(अंश पांडे) और उनका नौकर राज(मानव सोनेजी) मिलकर गोवा में वीकेंड पर एक ब्रांड के लिए फोटोशूट और पार्टी करने का प्लान बनाते हैं। चोको एक बड़ी सोशल मीडिया इन्फ़्लुएनसर है जिसके अच्छे खासे फालोअर हैं। प्लान के मुताबिक सभी दोस्त डैडी के पिता के फार्म हाउस पर पहुँच जाते हैं जहां पर केडी पार्टी करने के लिए मिस्टीरियस शराब की बोतलें लेकर आता है और उसकी एक कहानी सुनाता है जिसे सुनकर सभी दोस्त उस शराब को पीने को लेकर असमंजस में पड़ जाते हैं, लेकिन केडी के कन्विन्स करने पर एक एक कर सभी पीने लगते हैं और पार्टी इन्जॉय करने लगते हैं। अचानक चोको रोते हुए सभी को बताती है कि राज ने उसके साथ गलत हरकत की है जिसे सुनकर केडी का गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है और वह राज को पकड़ने के लिए तेजी से उसकी ओर भागता है डर कर राज भागने की कोशिश में पहली मंजिल से सीधे स्विमिंग पूल में कूद कर भागने की कोशिश करता है लेकिन उसका पैर बालकनी की रेलिंग में फंस जाने के कारण वह सीधे फर्श पर गिरता है और उसकी मौत हो जाती है। यह देखकर सबके होश उड़ जाते हैं। पुलिस के डर से लाश को ठिकाने लगाने लगाया ही गया था कि उन्ही के ग्रुप मे से एक और सदस्य की हत्या हो जाती है और शुरू होता है एक दूसरे पर शक करने और खुद को जिंदा बचाए रखने की जद्दो जहद में जिगरी दोस्तों के एक दूसरे के जानी दुश्मन बन जाने का खतरनाक खेल। इस खेल में कौन जीतेगा और किसकी होगी हार? आखिर कौन है इन सब के पीछे यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी
अभिनय
खूबसूरत ऐक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने सहज अभिनय और डायलॉग डेलीवेरी से प्रभावित किया है उनके चेहरे की मासूमियत और आभा देवी के किरदार और अधिक सशक्त बना रही है।
डैडी के किरदार में विशाल जेठवा जँच रहे हैं उन्होंने अपना किरदार बहुत ही सरलता से निभाया है
बिनीता बुदाथोकी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के किरदार चॉको के किरदार में जान डाल दी है।
लाइबा के किरदार में सान्या सागर प्रभावित करती हैं। उन्होंने अपने किरदार के अनुसार उसके गंभीर और चंचल स्वभाव का मिक्स्चर बखूबी प्रदर्शित किया है।
बाकी के कलाकार शलाका आप्टे, यतिन मेहता, अंश पांडे, और मानव सोनेजी सभी ने अपनी अपनी भूमिकाओं के साथ पूरा न्याय किया है जिसके यह वेब सीरीज अच्छी बन गई है।
निर्देशन
निर्देशक अखिलेश वत्स सभी कलाकारों से उनका बेस्ट निकलवाने में सफल रहे है। पूरी सीरीज एक बड़े से फार्म हाउस में शूट की गई है और
हर सीन में एक परफेक्शन नजर आता है और किसी भी प्रकार की अतिशयोक्ति से बचा गया है जिसके कारण पहले एपिसोड से ही दर्शक कहानी के साथ जुड़ाव महसूस करेगा और जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ेगी यह बंधन अटूट होता प्रतीत होगा। अखिलेश वत्स इस सीरीज में शुरुआत से ही सस्पेंस क्रीऐट करने में सफल रहे है जो दर्शकों का ध्यान भटकने नहीं देगा।
फाइनल टेक
रस्क स्टूडियो के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'पार्टी टिल आई डाइ' आज के सोशल मीडिया के जमाने के यूथ, उनके स्टाइल और उनकी गलतियों से उत्पन्न हुए ड्रामे के बाद पैदा हुए हालातों में फंस कर किये गए क्राइम की कहानी को बेहतरीन तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत करती है।
Created On :   30 Dec 2024 6:34 PM IST