बिग बॉस 18: क्या सिर्फ बिग बॉस के लिए था करण वीर मेहरा संग चुम दरंग का रोमांटिक बॉन्ड? चुम ने तोड़ी चुप्पी बोलीं- 'हम सिर्फ घर के अंदर के लिए...'
- क्या सिर्फ बिग बॉस के लिए था करण संग चुम का रोमांटिक बॉन्ड?
- चुम ने तोड़ी चुप्पी बोलीं- 'हम सिर्फ घर के अंदर के लिए...'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले तीन महीने से लगातारा लोगों को एंटरटेन करते आ रहा शो 'बिग बॉस 18' बीते दिनों ग्रैंड फिनाले के बाद खत्म हो गया है। इस शो के विनर करण वीर मेहरा बन गए हैं। सारे कंटेस्टेंट को पछाड़कर करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं पॉपुलर टीवी एक्टर विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर रहे। बता दें कि, करण को शो में एक्ट्रेस चुम दरंग के साथ रोमांस और दोस्ती करते देखा गया था। फैंस ने दोनों की दोस्ती को काफी पसंद भी किया। अब चुम ने करण संग दोस्ती को लेकर रिएक्ट किया है।
करण संग रोमांटिक कनेक्शन पर बोलीं चुम दरंग
रोमांटिक बॉन्ड के सवाल पर एक न्यूज चैनल से बातचीत में चुम दरंग ने कहा, 'ये दोस्ती आगे बढ़ेगी। हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं बनाई है। निश्चित रूप से घर के बाहर भी दोस्ती चलेगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या करण और वो रोमांटिक तौर पर साथ हैं? इस पर हंसते हुए चुम ने कहा- 'मुझे ये नहीं पता।
करण की जीत से खुश हैं चुम दरंग?
बता दें कि चुम दरंग फाइनलिस्ट में से एक हैं। वो टॉप 5 में थीं। शो से बाहर आने के बाद जब उनसे पूछा गया कि वो किसे जीतते देखना चाहती हैं तो चुम ने कहा था- 'मैं चाहती हूं कि करण जीते। प्लीज जीते। ट्रॉफी घर आनी चाहिए। अपने एविक्शन और करण की जीत पर चुम ने कहा था- 'मैं बहुत खुश हूं। लेकिन थोड़ी निराश भी हूं कि मैं ट्रॉफी जीत नहीं पाई। मैं टॉप 5 में थी और मेरे दोस्त ने ट्रॉफी जीती। मैं उम्मीद कर रही थी कि मैं जीतूंगी। पर ऐसा नहीं हुआ, कोई बात नहीं।
करणवीर की हुई दो शादियां
बता दें कि, करण बीर मेहरा ने दो शादियां की। पहली शादी साल 2009 में हुई थी, जो 8 साल बाद 2018 में टूट गई थी। करणवीर मेहरा ने दूसरी शादी साल 2021 में एक्ट्रेस निधि सेठ के साथ की थी। मगर इनके बीच भी बात बनी नहीं और साल 2023 में ये रिश्ता भी टूट गया। बिग बॉस 18 की बात करें तो 19 जनवरी को शो का फिनाले हुआ था। करण वीर मेहरा विनर बिने हैं। वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहें। वहीं रजत दलाल सेकंड रनरअप बने। अविनाश मिश्रा टॉप 4 में पहुंचे थे।
Created On :   21 Jan 2025 9:29 AM IST