अपकमिंग फिल्म: डॉन 3 में हुई विक्रांत मैसी की एंट्री, विलेन बनकर मचाएंगे फिल्म में तबाही, रणवीर के साथ बनेगी इस एक्ट्रेस की जोड़ी

डॉन 3 में हुई विक्रांत मैसी की एंट्री, विलेन बनकर मचाएंगे फिल्म में तबाही, रणवीर के साथ बनेगी इस एक्ट्रेस की जोड़ी
  • डॉन 3 में हुई विक्रांत मैसी की एंट्री
  • विलेन बनकर मचाएंगे फिल्म में तबाही
  • रणवीर के साथ बनेगी इस एक्ट्रेस की जोड़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फरहान अख्तर जल्द ही डॉन सीरीज की अगली फिल्म डॉन-3 लेकर आने वाले हैं। कुछ समय पहले डॉन सीरीज के मेकर्स ने एक्सल इंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च किया और इसके बाद फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया। तभी से फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म नें रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के विलन से पर्दा हटा दिया है। पिछले कई दिनों से ये खबरें सामने आ रही थी कि विक्रांत एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' में विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं लेकिन अब एक्टर की एंट्री फिल्म में कंफर्म हो गई है।

'डॉन 3' में विलेन बनेंगे विक्रांत मैसी

खबरों के अनुसार 'डॉन 3' में रणवीर सिंह का सामना अब विक्रांत मैसी से ही होने वाला है। फिल्म में विक्रांत एक विलेन का रोल निभाएंगे। वहीं मेकर्स जल्द ही विक्रांत मैसी की फिल्म में एंट्री होने को लेकर घोषणा भी कर सकते हैं। खबर सामने आने के बाद एक्टर के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। हर कोई अब विक्रांत को विलेन के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटिड है।

रणवीर के साथ बनेगी इस एक्ट्रेस की जोड़ी

बता दें कि रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी की फिल्म 'डॉन 3' का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आएंगी। जल्द ही मेकर्स फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। रणवीर भी इसके लिए खास लुक के साथ पूरी तरह से तैयार है।

दोनों फिल्में रही हिट

बता दें कि डॉन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 1978 में 'डॉन' आई थी जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद 2006 में 'डॉन' और 2011 में 'डॉन-2' रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों में शाहरूख खान ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस हिट रही थीं। अब मेकर्स इस सीरीज की तीसरी फिल्म से भी बेहद उम्मीदें हैं। ये फिल्म अलगे साल 2025 में रिलीज होगी।

Created On :   29 Jan 2025 10:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story