उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा: तलाक के बाद क्रिकेटर्स की पत्नियों की ट्रोलिंग को लेकर भड़कीं उर्फी जावेद, कही ये बात!

तलाक के बाद क्रिकेटर्स की पत्नियों की ट्रोलिंग को लेकर भड़कीं उर्फी जावेद, कही ये बात!
  • युजवेंद्र और धनश्री का होने वाला है तलाक
  • धनश्री को किया गया ट्रोल
  • ट्रोलर्स पर भड़कीं उर्फी जावेद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री आजकल अपने तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। तलाक के बाद हर कोई धनश्री को ही ट्रोल करे जा रहा है। जिस पर अब उर्फी का गुस्सा फूटा है। बता दें, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में नजर आती हैं। इस बार भी उन्होंने ट्रोलर्स को टार्गेट करते हुए बयान दिया है।

क्या है मामला?

युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक होने वाला है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर धनश्री पर ट्रोलर्स जमकर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर धनश्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। धनश्री को लेकर कई तरह की बातें भी बन रही हैं। उन्हें ट्रोलर्स ने गोल्ड डिगर के साथ-साथ कई सारी चीजें कही हैं।

उर्फी जावेद ने क्या कहा?

उर्फी जावेद ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को दिए गए इंटरव्यू में क्रिकेटर्स के तलाक के बाद उनकी पत्नियों को ट्रोल करने पर काफी ज्यादा भड़की हैं। उन्होंने कहा है कि, 'इंडिया में क्रिकेटर्स भगवान हैं। वो कुछ गलत नहीं कर सकते हैं। क्या वो दूध पीता बच्चा है?' उन्होंने आगे कहा कि, पार्टनर से अलग होने का जिम्मेदार पत्नी को ही ठहराया जाता है। हम में से किसी को भी नहीं पता है कि मुद्दा क्या है, हर कोई बस इमेजिनेशन में बैठा है। वो क्रिकेटर है उसके पास तो पैसा हो तो लोग सोचते हैं कि लड़की गरीब है, डांस करती है। इसके पास पैसे नहीं होंगे। इसने तो पैसे के लिए ही शादी की होगी।

उस क्रिकेटर का दिमाग नहीं है? - उर्फी

उर्फी ने आगे कहा कि, क्या उस क्रिकेटर के दिमाग नहीं है, इतना बड़ा क्रिकेटर है, दुनिया चला रहा है। उसको पता नहीं पैसों के लिए मेरे साथ है? वो शादी के लिए ऐसी लड़की को क्यों ही चुनेगा? अगर उसने गोल्ड डिगर चुना है तो उसे पता होगा कि एक दिन ये होने ही वाला है।

Created On :   19 March 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story