सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: शादी के चार महीने बाद अब तलाक लेने जा रही टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा, 'पति' ने लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप

- शादी के चार महीने बाद अब
- तलाक लेने जा रही टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा
- 'पति' ने लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'रब से है दुआ', 'ये जादू है जिन्न का' और 'अपोलेना' जैसे टीवी शोज से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई है। एक्ट्रेस के पति ने अदिति को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए है। अभिनीत कौशिक ने दावा किया है कि अदिति ने उनसे पहले चोरी-छुपे शादी की और अब चार महीने बाद ही वे तलाक मांग रही हैं। अभिनीत ने एक्ट्रेस पर को-स्टार संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप भी लगाया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये खुलासा किया है। जिसके बाद कपल के फैंस काफी हैरान हैं।
एक्ट्रेस पति ने किए कई खुलासे
इंडिया फोरम से बात करते हुए अभिनीत कौशिक ने बताया कि अदिति शर्मा ने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि ये शादी सीक्रेट रहेगी। उन्होंने कहा- 'हम रिलेशनशिप में थे और ज्यादातर लिव इन में ही रहे। उसके आस-पास के सभी लोग, उसके को-स्टार और हर कोई हमारे बारे में जानता था। मैं उसका मैनेजर होने का दिखावा करता था और मैं सच उसका काम भी मैनेज करता था, उसकी मीटिंग्स, उसका इंस्टाग्राम, उसके कोलाब, सब कुछ। हम पिछले साल साथ रहने लगे और फिर नवंबर में शादी कर ली।'
चोरी छूपे नबंवर में की शादी
अभिनीत कौशिक ने आगे बताया- 'वो पिछले डेढ़ साल से शादी के लिए मुझपर दबाव डाल रही थी और मैं उससे कहता था कि मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं। रिश्ते की शुरुआत में, मैं शादी करने के लिए ज्यादा एक्साइटेड था, लेकिन फिर बाद में, परिवार में कुछ चीजों के बाद, मैं डाउस में था और तैयार नहीं था, लेकिन फिर वो मेरे पीछे पड़ गई। डेढ़ साल तक उसने मुझपर शादी के लिए दबाव डाला जिसके बाद, मैं राजी हो गया। फिर हमने नवंबर 2024 में शादी कर ली। उसकी एक शर्त थी कि उसके करियर की वजह से बाहर किसी को पता नहीं चलना चाहिए।'
यह भी पढ़े -इलैयाराजा को कैसा लगता है, जब प्रशंसक बुलाते हैं 'गॉड ऑफ म्यूजिक'
अभिनीत का दावा
अभिनीत ने आगे कहा- 'हमने अपने घर में उसके भाई-बहनों, मेरे भाई-बहनों, हमारे माता-पिता की मौजूदगी में शादी कर ली। हमारे पास दो पंडित थे, पूरी रीति-रिवाज से हुई, 3-4 दिन का पूरा सब कुछ था। मेरे पास हमारी शादी, फेरे और हर चीज की 1000 तस्वीरें हैं। अभिनीत कौशिक ने अदिति शर्मा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस का अपने शो अपोलेना के को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ अफेयर चल रहा है। अभिनीत ने ये भी दावा किया कि रंगे हाथ पकड़े जाने पर अदिति ने अपनी और उनकी शादी को इन-वैलिड और मॉक ट्रायल करार दे दिया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अभिनीत से तलाक मांगते हुए 25 लाख रुपए की डिमांड भी की है।
Created On :   11 March 2025 10:50 AM IST