सिकंदर ट्रेलर रिलीज: सलमान खान की अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें क्या है इस ट्रेलर की खासियत!

सलमान खान की अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें क्या है इस ट्रेलर की खासियत!
  • सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का सभी को है इंतजार
  • 'सिकंदर' की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • जानें सिकंदर की स्टारकास्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की अवेटेड फिल्म सिकंदर का पहला टीजर करीब दो महीने पहले रिलीज हुआ था, जिसके बाद अब फिल्म रिलीज होने से एक हफ्ते पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर को देखते हुए ही ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि सलमान भाईजान इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाते हुए नजर आ सकते हैं।

ट्रेलर हुआ रिलीज

सलमान खान की मूवी के ट्रेलर को अब तक कई लोगों ने देख लिया है। आप भी इस ट्रेलर को देखें और देखिए एआर मुरुदॉस का शानदार डायरेक्शन।

30 मार्च को रिलीज होने वाली है फिल्म

ट्रेलर देखने के बाद ये साफ नजर आ रहा है कि ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर सलमान खान स्टाइल को ठीक से दिखा रहा है। ट्रेलर देखकर ये भी साफ नजर आ रहा है कि सलमान खान मास मसाला फिल्मों के हीरो की तरह ही दिखने वाले हैं। जो कि जानकर की हुई गलतियों की सजा देते हुए नजर आ रहे हैं और नेगेटिव किरदारों के हाथ पैर तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

फुल पैकेज है फिल्म

ट्रेलर में गाने, प्यार और रश्मिका को दिखाकर ये भी साफ हो गया है कि मेकर्स ने इस फिल्म में सब कुछ दिखाने की कोशिश की है। इस फिल्म में थ्रिल, रोमांस से लेकर एक्शन तक सब कुछ है। लेकिन ये पक्का नहीं हो पाया है कि सलमान खान का नाम वॉन्टेड लोगों की लिस्ट में क्या कर रहा है।

क्या है सिकंदर की स्टारकास्ट?

सिकंदर में सलमान खान के साथ हिट फिल्म्स में नजर आईं रश्मिका मंदाना भी नजर आई हैं। इनके अलावा फिल्म में प्रतीक बब्बर और बाहुबली फिल्म सीरीज में कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज मेन विलेन के तौर पर नजरा आएंगे।साथ ही काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और शरमन जोशी भी नजर आने वाले हैं।

Created On :   23 March 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story