Rajkumar Rao Upcoming Movies: 'टोस्टर' और 'मालिक' के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे राजकुमार राव, फैंस दिखे काफी ज्यादा एक्साइटेड

टोस्टर और मालिक के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे राजकुमार राव, फैंस दिखे काफी ज्यादा एक्साइटेड
  • राजकुमार जल्द आएंगे बड़े पर्दे पर नजर
  • एक्टर्स की अपकमिंग फिल्म की लिस्ट
  • इन मूवीज के साथ बड़े पर्दे पर आएंगे जल्द

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में से एक हैं। उनकी कई सारी फिल्मों को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक्टर की उन फिल्मों की लिस्ट, जिसको लेकर वो जल्द ही थिएटर्स में आने वाले हैं। राजकुमार राव के लिए ये साल बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग और एक्टिव होने वाला है। इस साल एकटर की एक नहीं बल्कि तीन-तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें एक्टर कॉमेडी और एक्शन मोड दोनों में ही नजर आएंगे। चलिए उन मूवीज के बारे में जानते हैं।

भूल चूक माफ

भूल चूक माफ फिल्म में राजकुमार राव रंजन के किरदार में नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसको दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार भी मिला है। इसके बाद से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए। इस फिल्म में राजकुमार राव वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगे।

मालिक

इसके बाद राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' भी आ रही है। ये मूवी 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। जिसका सभी फैंस काफी ज्यादा इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका भी बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिलेगा। राजकुमार की ये फिल्म क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड है।

टोस्टर

एक्टर राजकुमार राव की ये फिल्म 'टोस्टर' राजकुमार राव और पत्रलेखा के बैनर कंपा फिल्म्स के तहत ही बनाई जा रही है। जिसका निर्देशन विवेक दास चौधरी की तरफ से किया जा रहा है। इस मूवी में खास तरह की कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म में एक्टर के साथ सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। ये फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसको शादी के गिफ्ट में टोस्टर मिलता है।

Created On :   21 Feb 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story