Movie Review: इस मर्डर मिस्ट्री में हैं इमोशनल ट्विस्ट, डेब्यू एक्टर अबीर ख़ान ने किया इंप्रेस

इस मर्डर मिस्ट्री में हैं इमोशनल ट्विस्ट, डेब्यू एक्टर अबीर ख़ान ने किया इंप्रेस
  • फ़िल्म समीक्षा : मिशन ग्रे हाउस
  • कलाकार : अबीर खान, पूजा शर्मा, निखत खान, किरण कुमार, राजेश शर्मा, कमलेश सावंत, रजा मुराद
  • बैनर: रिलायंस एंटरटेनमेंट और रफत फिल्म्स एंटरटेनमेंट
  • निर्माता: रफत फिल्म्स एंटरटेनमेंट
  • निर्देशक: नौशाद सिद्दीकी
  • अवधि: 1 घंटा 57 मिनट
  • सेंसर: U/A
  • रिलीज की तारीख: 17 जनवरी 2025
  • रेटिंग : 3.5 स्टार

इस शुक्रवार बॉलीवुड को रिलीज हो रही फ़िल्म मिशन ग्रे हाउस और आजाद से नए एक्टर्स अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं । फ़िल्म "आजाद" से राशा थडानी , अमान देवगन और फ़िल्म "मिशन ग्रे हाउस" से अबीर ख़ान डेब्यू कर रहे हैं । आज रिव्यू करेंगे फ़िल्म "मिशन ग्रे हाउस" का और जानेंगे की कैसी हैं फ़िल्म ।

कहानी

फ़िल्म की कहानी एक फ़्लैशबैक से होती हैं । अंधेरी रात में बड़े से बंगले के हिस्से में एक ईमानदार पुलिस वाले की हत्या हो जाती हैं और किसी को पता नहीं चलता की हत्यारा कौन हैं । शहर के बाहरी हिस्से में स्थित विक्रांत राणा ( किरण कुमार ) के बंगले ग्रे हाउस को खरीदने के लिए लाला सेठ ( राजा मुराद ) अपने ड्राइवर के साथ पहुंचते हैं और रहस्यमयी तरीके से दोनों की हत्या हो जाती हैं विक्रांत राणा बहुत परेशान हैं क्योंकि इस बंगले में सिलसिलेवार हत्या के चलते यह बंगला कोई खरीदने को नहीं तैयार हैं। विक्रांत की पत्नी रेखा ( निखत खान ) कहती हैं कि उन्हें यह बंगला छोड़कर चले जाना चाहिए नहीं तो सब एक के बाद एक मारे जाँएगे। विक्रांत राणा शहर के डीआईजी यशपाल सिंह ( राजेश शर्मा) से सहायता मांगते हैं ।

ग्रे हाउस की रहस्यमयी घटनाओं से अनजान कबीर राठौड़ ( अबीर खान ) दिन रात पुलिस अफसर बनने का सपना देखता हैं वह पढ़ाई कम करता हैं पुलिस वाले की एक्शन सीन की रिहलसल ज़्यादा करता हैं । अबीर इसलिए पुलिस की नौकरी करना चाहता हैं क्योकि उनके पिता को कुछ लोगो ने आरोप लगाकर मार दिया था । कबीर राठौड़ की बहुत प्यारी दोस्त हैं कियारा । एक दिन कियारा को पुलिस की नौकरी मिल जाती हैं तो कबीर परेशान हो जाता हैं कियारा अपने पिता डीआईजी यशपाल सिंह से कबीर को मिलाती हैं । डीआईजी यशपाल सिंह कबीर को मिशन ग्रे हाउस में हो रही हत्याओं को रोकने के लिए कियारा के साथ भेज देता हैं और वादा करता हैं अगर वह मिशन ग्रे हाउस में सफल रहा तो उन्हें वर्दी मिल जाएगी ।

कबीर राठौड़ कियारा के साथ ग्रे हाउस पहुंचता हैं लेकिन यह अप्रत्याशित घटनाएं होती है किसी को कुछ भी समझ नहीं आता । यहाँ बहुत सारे राज हैं और कुछ अधूरी कहानियां भी हैं । क्या कबीर राठौड़ मिशन ग्रे हाउस की पहली को सुलझा पायेगा इसके लिए आपको यह फ़िल्म देखनी पड़ेगी ।

अभिनय

अपनी डेब्यू फ़िल्म में अबीर ख़ान बहुत प्रभावशाली रहे हैं कबीर राठौड़ की भूमिका में उनके अभिनय में स्वाभाविकता देखी जा सकती हैं । राजेश शर्मा , किरण कुमार जैसे स्थापित कलाकारों के साथ उनके अभिनय में परिपक्वता देखी जा सकती हैं । फ़िल्म में उनका किरदार कहानी के केंद्र में हैं ऐसे में इस जिम्मेदारी को अबीर ख़ान बहुत अच्छे से निभाने में कामयाब रहे हैं फ़िल्म के कुछ बढ़िया संवाद और एक्शन सीन भी अबीर के हिस्से में आए हैं यहाँ भी वह फुल मार्क्स के साथ पास होते हैं

रेखा के किरदार में निखत खान के दृश्य कम हैं लेकिन उनका किरदार याद रह जाता हैं किरण कुमार , राजेश शर्मा ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया हैं । कियारा के किरदार में पूजा शर्मा का अभिनय भी अच्छा हैं । दृश्यम फेम एक्टर कमलेश सावंत को गायतोंडे के किरदार में मेकर्स ने एकदम नया लुक दिया हैं । एक रहस्यमय जासूस के किरदार में वह पूरी फ़िल्म में सबका ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहते हैं ।

लेखन - निर्देशन

फ़िल्म की कहानी बॉलीवुड की क्लासिक मर्डर मिस्ट्री प्लॉट पर आधारित हैं । हिंदी फिल्मों में इस विषय पर कई अच्छी फिल्में पहले भी दर्शकों को पसंद आई हैं । मिशन ग्रे हाउस की कहानी में अन-एक्सपेक्टेड ट्विस्ट और टर्न इस फ़िल्म का नयापन हैं । फ़िल्म की रायटर जेबा के ने जबरदस्त इंगेज करने वाले प्लॉट पर एक इमोशनल कहानी लिखी हैं । नौशाद सिद्दीकी ने इस कहानी पर एक बढ़िया फ़िल्म बनाने में कामयाब रहे हैं फ़िल्म का क्लाइमैक्स में कई इमोशनल दृश्य हैं जो दर्शकों को याद रह जायेंगे ।

म्यूजिक

फ़िल्म में सुखविंदर सिंह का गाना लहू पहचान लेता हैं बहुत शानदार हैं । दरअसल यह फ़िल्म की कहानी को आगे बढ़ता हैं फ़िल्म के कुछ एक्शन दृश्य के बैकग्राउंड में भी हम इस गाने के कुछ हिस्से सुनने को मिलते हैं । फ़िल्म का एक और गीत यारियां फ़िल्म में कियारा और कबीर की दोस्ती पर फ़िल्माया खूबसूरत गाना हैं । फ़िल्म का बैकग्राउंड बहुत शानदार हैं । अप्रत्याशित घटनाओं , हत्याओं और एक्शन के दृश्य में बैकग्राउंड म्यूजिक प्रभावशाली रहा हैं

क्यों देखें

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्मों को पसंद करने वालो के लिए मिशन ग्रे हाउस एक मस्ट वाच फ़िल्म हैं । फ़िल्म की कहानी का इमोशनल हिस्से में कुछ ऐसा है जो लंबे समय तक याद रह जाता हैं नए चेहरे अबीर ख़ान के साथ ही पूजा शर्मा के अभिनय के लिए यह फ़िल्म दर्शकों को पसंद आएगी । अगर आप एक सस्पेंस , थ्रिल के साथ एंटरटेनिंग फ़िल्म की तलाश में हैं तो "मिशन ग्रे हाऊस" इस सप्ताह आप सिनेमागृह में देख सकते हैं

Created On :   15 Jan 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story