फिल्म कलेक्शन: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का कमाल और धमाल, तीसरे दिन भारत में छापे 200 करोड़ से ज्यादा नोट!
- बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ कमाल और धमाल
- तीसरे दिन भारत में छापे 200 करोड़ से ज्यादा नोट!
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मल्टी स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को रिलीज हुए तीन दिनों का समय बीत चुका है। ‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है। इस फिल्म में ना केवल बड़ी स्टार कास्ट है बल्कि ये भारी भरकम बजट में भी बनाई गई है। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स के साथ 600-650 करोड़ के बजट में बनी 'कल्कि 2898 AD' पहले दिन से छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। कल टी20 वर्ल्डकप फाइनल होने का बावजूद फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म ने मात्र तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
यह भी पढ़े -आंखों से छलके खुशी के आंसू बिग बी, आमिर समेत तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने टीम इंडिया को दी बधाई
फिल्म कलेक्शन
खबरों के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' ने 95.3 करोड़ रुपए के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। दूसरे दिन प्रभास की फिल्म ने 57.6 करोड़ रुपए बटोरे थे। वहीं वीकेंड पर 'कल्कि 2898 एडी' ने 67.1 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन करते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। फिल्म ने भारत में कुल 220 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। कई भाषाओं में रिलीज हुई 'कल्कि 2898 एडी' ने भारत में तेलुगु में 126.9 करोड़ रुपए, तमिल में 12.8 करोड़, हिंदी में 72.5 करोड़, कन्नड़ में 1.1 करोड़ और मलयालम में 6.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़े -जाकिर खान नये शो 'आपका अपना जाकिर' से मचाएंगे धमाल, टीजर जार
'कल्कि 2898 एडी' ने तोड़ा सालार का रिकॉर्ड
प्रभास ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने तीन दिनों के कलेक्शन के साथ अपनी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म सालार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म सालार ने 90.7 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था और तीन दिन में फिल्म ने 209. 1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
यह भी पढ़े -रजनीकांत ने की 'कल्कि 2898 एडी' टीम की तारीफ, बोले- भारतीय सिनेमा को अलग स्तर पर ले जाएगी फिल्म
इतनी लंबी है ‘कल्कि 2898 एडी’
प्रभास स्टारर को ‘कल्कि 2898 एडी’ को सीबीएफसी द्वारा (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) यू/ए सर्टिफिकेशन दिया गया है। साथ ही फिल्म में शुरुआत में वॉयस ओवर के साथ एक डिस्क्लेमर दिया गया है कि फिल्म का कंटेंट फिक्शनल है। फिल्म के हिंदी वर्जन की ड्यूरेशन 3 घंटे 56 मिनट है।
Created On :   30 Jun 2024 12:09 PM IST