अपकमिंग फिल्म: विक्रांत मैसी और मोनी रॉय की फिल्म 'ब्लैकआउट' का टीजर रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

विक्रांत मैसी और मोनी रॉय की फिल्म ब्लैकआउट का टीजर रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म
  • फिल्म 'ब्लैकआउट' का टीजर रिलीज
  • जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म
  • विक्रांत मैसी और मोनी रॉय समेत ये सितारें आएंगे नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म '12वीं फेल' की सफलता के बाद अब फैंस के एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम है 'ब्लैकआउट'। फिल्म का थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का डायरेक्शन और फिल्म की कहानी देवांग भावसार ने संभाली है। फिल्म में विक्रांत के अलावा मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर लीड को रोल में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़े -पड़ोस के तंदुरुस्त लड़कों के साथ कुश्ती की प्रैक्टिस करवाते थे मेरे पिता अक्षय कुमार

कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

फिल्म 'ब्लैकआउट' का प्रीमियर 7 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में रिलीज होगी। जियो स्टूडियो ने कुछ ही देर पहले फिल्म 'ब्लैकआउट' का टीजर एक्स अकाउंट पर साझा किया है साथ ही कैप्शन में लिखा, 'वक्त बदलने वाला है। 'ब्लैकआउट' होने वाला है।'

फिल्म का टीजर

'ब्लैकआउट' के टीजर में विक्रांत मैसी खुद को बादशाह कहते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के टीजर को देखकर साफ पता चल रहा है कि इस फिल्म में विक्रांत मैसी का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म में सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी देखने को मिलेगी। विक्रांत के अलावा मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर का भी अंदाज आपको हैरान कर देगा।

यह भी पढ़े -40 डिग्री तापमान में लोगों को वोट के लिए कतार में खड़े देखकर खुशी हुई हिना खान

विक्रांत वर्कफ्रांट

वर्कफ्रांट की बात करें तो, फिल्म 'ब्लैकआउट' के बाद विक्रांत 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे। 'द साबरमती रिपोर्ट' एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन की घटना पर आधारित है। उनकी यह फिल्म 2 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आएंगी।

यह भी पढ़े -उंगली पर लगी स्याही आपको एहसास कराएगी कि आप में कितनी ताकत है अनुपम खेर

Created On :   21 May 2024 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story