P for parking Paatal Lok: एक्टर जयदीप अहलावत की सीरीज 'पाताल लोक' के सीजन 2 का टीजर हुआ रिलीज, जानिए कब और कहां रिलीज होगी सीरीज
![एक्टर जयदीप अहलावत की सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 का टीजर हुआ रिलीज, जानिए कब और कहां रिलीज होगी सीरीज एक्टर जयदीप अहलावत की सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 का टीजर हुआ रिलीज, जानिए कब और कहां रिलीज होगी सीरीज](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/03/1391277-patal-lok.webp)
- सीरीज 'पाताल लोक' के सीजन 2 का टीजर हुआ रिलीज,
- जानिए कब और कहां रिलीज होगी सीरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाताल लोक ओटीटी के पॉपुलर शोज में से एक है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए इस शो के पहले सीजन को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। पहला पार्ट देखने के बाद फैंस लंबे समय से सीरीज के दूसरे पार्ट की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की थी। इसी के साथ में एक्टर जयदीप अहलावत की वापसी को भी कंफर्म कर दिया है। अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने सीरीज की पहली झलक दिखा दी है। सीरीज का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है।
कैसा है 'पाताल लोक 2' का टीजर
टीजर की शुरुआत में जयदीप अहलावात एक लिफ्ट में नजर आते हैं। इसके बाद वे कहते हैं एक कहानी सुनाऊं मैं। एक गांव में एक आदमी रहता था कीड़ों से बड़ी नफरत है उसे, कहता था कि सारी बुराइयों की जड़ ये कीड़े हैं। फिर एक दिन उस आदमी के घर के कोने से एक कीड़ा निकला और उसने उस आदमी को काट लिया। फिर हिम्मत करके उस आदमी ने उस कीड़े को मार दिया। बस फिर क्या था बंदा हीरो बन गया। पूरे गांव ने उसे सिर-आंखों पर बैठा लिया। सब खुश और वो अगली कईं राते बड़ी चैन से मुस्कुराते हुए सोया। इसके बाद जयदीप के मुंह पर जख्म के निशाने नजर आते हैं और वे कहते हैं फिर एक रात उसके बिस्तर के नीचे कुछ हिला, एक कीड़ा था. फिर दस कीड़े, हजार, लाख, करोड़ और अनगिनत कीड़े। उसे क्या लगा था कि एक कीड़े को मार दिया तो खेल खत्म, ऐसा थोड़े ही होता है पाताल लोक में।
इस दिन रिलीज होगा सीजन 2
पाताल लोक के पहले सीजन की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। अविनाश अरुण धवरे के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई है। इसे सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है। पाताल लोक सीजन 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे एक्टर वापसी करते नजर आएंगे। जबकि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाहनू बरुआ जैसे नए एंट्री करेंगे। बता दें कि यह क्राइम ड्रामा भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी 2025 को स्ट्रीम होगी।
Created On :   3 Jan 2025 2:35 PM IST