बॉलीवुड रूमर्स: विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी बोलीं- 'थोप कर प्यार नहीं कर सकते'

विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी बोलीं- थोप कर प्यार नहीं कर सकते
  • विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच
  • तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बॉलीवुड के जोड़ी में से एक है। फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते है। लेकिन दिनों कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि, कपल के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। खबरों के मुताबिक कई सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। ब्रेकअप की खबरों के बाद तमन्ना और विजय ने अपने इंस्टाग्राम से साथ की फोटोज भी डिलीट कर दी हैं। हालांकि तमन्ना और विजय ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन तमन्ना ने हाल ही में एक नए इटरव्यू में प्यार और रिश्ते को लेकर बात की है।

'प्यार' और 'रिलेशनशिप' दो अलग कॉन्सेप्ट हैं

तमन्ना भाटिया हाल ही में ल्यूक कॉटिन्हो के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'प्यार' और 'रिलेशनशिप' दो अलग कॉन्सेप्ट हैं। तमन्ना ने कहा, "मुझे हाल ही में एहसास हुआ कि लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि प्यार क्या है और रिश्ता क्या है। मेरा मतलब केवल औरत और मर्द के रिश्ते में ही नहीं बल्कि दोस्तों के बीच भी ऐसा होता है। जिस पल प्यार कंडीशनल हो जाता है, मुझे लगता है, उसी पल से, यह प्यार नहीं रह जाता है। प्यार का आइडिया केवल अनकंडीशनल हो सकता है।"

तमन्ना- थोप कर प्यार नहीं कर सकते

तमन्ना ने आगे कहा कि प्यार हमेशा एकतरफ़ा होता है, यह आपका प्यार है। दो लोग अलग-अलग एक-दूसरे से प्यार कर सकते हैं, लेकिन ये एकतरफा काम ही है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अगर मुझे किसी से प्यार करना है, तो मुझे उन्हें फ्री रहने देना होगा। मुझे लगता है कि आप उस व्यक्ति पर अपने विचार थोप कर प्यार नहीं कर सकते। वे जो हैं आप उन्हें उसी वजह से प्यार करते हैं वे क्या बनने जा रहे हैं क्योंकि लोग स्टेबल नहीं रहते हैं।"

विजय से शादी करना चाहती थीं तमन्ना?

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की वजह भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल खबरों की मानें तो कपल को अलग होने की वजह शादी पर उनके अलग-अलग विचार हैं। 30 साल की तमन्ना भाटिय विजय के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए 'एक्साइटेड' थीं, लेकिन विजय इंतजार करना चाहते थे। इसके कारण लगातार झड़पें हुईं और कुछ हफ्ते पहले वे अलग हो गए।

Created On :   7 March 2025 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story