सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद 'लेडी ड्रैकुला' बनीं तमन्ना भाटिया, श्रद्धा कपूर ने किया कमेंट, तस्वीरें वायरल

- विजय से ब्रेकअप के बाद 'लेडी ड्रैकुला' बनीं तमन्ना
- श्रद्धा कपूर ने किया कमेंट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है। कहा जा रहा है कि तमन्ना और विजय ने दो साल की डेटिंग के बाद ब्रेकअप कर लिया है। हलांकि, कपल को हर फंक्शन में साथ देखा जाता था लेकिन आईफा अवॉर्ड में विजय वर्मा अकेले नजर आए। दोनों में से किसी ने अभी तक इन खबरों पर खुलकर बात नहीं की है। इसी बीच तमन्ना भाटिया का 'लेडी ड्रैकुला' लुक सामने आया है। जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने तस्वीरें की शेयर
तमन्ना ने एक इवेंट के लिए ये 'लेडी ड्रैकुला' लुक चुना था। एक्ट्रेस ने इवेंट से भी अपनी एक फोटो शेयर की है। इन फोटोज को शेयर करते हुए तमन्ना ने कैप्शन में लिखा- 'शुगर, स्पाइस, सबकुछ अच्छा है। एक्ट्रेस ब्लैक एंड रेड गाउन बेहद ही सुंदर लग रहा था। अपने आउटफिट को एक्ट्रेस ने मैचिंग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया था। साइड पार्टिशन के साथ स्लीक बन हेयरस्टाइल तमन्ना पर काफी सूट कर रहा था। इस लुक में एक्ट्रेस ने जमकर फोटोशूट करवाया था।
श्रद्धा कपूर ने भी किया रिएक्ट
फैंस के ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही वे इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया- 'खूबसूरत ड्रैकुला की तरह लग रही हैं।' इसके अलावा एक फैन ने कहा- 'ड्रैकुला लेडी।' वहीं तमन्ना की इस पोस्ट पर श्रद्धा कपूर ने रिएक्ट किया और लिखा- 'हे शुगर ब्यूटी, आप बहुत क्यूट लग रही हैं। टिंगा लिंगा लिंग टिंगा टिंगा लिंगा लिंग।' वहीं राशा थडानी ने लिखा- 'बिल्कुल बहुत सारे स्पाइसेस।'
Created On :   10 March 2025 4:12 PM IST