The Rabbit House Review: सस्पेंस से भरी द रैबिट हाउस मूवी आखिर तक नहीं करेगी बोर, एक्टर्स ने भी किया है कमाल का काम

सस्पेंस से भरी द रैबिट हाउस मूवी आखिर तक नहीं करेगी बोर, एक्टर्स ने भी किया है कमाल का काम
  • सस्पेंस से भरपूर है ये फिल्म
  • अलग तरीके की कहानी के साथ आई 'द रैबिट हाउस'
  • पूरे परिवार के साथ करें एंज्वॉय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'द रैबिट हाउस' की कहानी घिसे पिटे ढर्रे से अलग है। फिल्म की कहानी में ताजगी है। ये कहानी श्रीकांत (अमित रियान) और कोमल (करिश्मा) की है। जो शादी के बाद हिमाचल प्रदेश के द रैबिट हाउस में जाते हैं। ये कोई आम घर नहीं है, ये घर अपने आप में काफी अलग है, जो अदंर ही अंदर से पूरा जुड़ा रहता है। श्रीकांत को एंगर इश्यूज है और बात बात पर वो गुस्सा हो जाता है। ऐसे में एक दिन पता लगता है कि कोमल की मौत हो गई है। श्रीकांत उसे पहाड़ी से धक्का दे देता है। वहीं मोहित (पद्मानभ गायकवाड़) रैबिट हाउस में मालिक का बेटा है, जो देखरेख करता है और फिर इस मौत से जुड़ जाता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई कोमल की मौत हुई? क्या श्रीकांत ने उसे मारा? और आखिर कैसे मोहित इससे जुड़ा हुआ है? इन सभी सवालों के लिए आपको ये फिल्म देखनी चाहिए.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म के लीड रोल में करिश्मा, पद्मानभ गायकवाड़ और अमित रियान हैं। तीनों ने बेहतरीन काम किया है। करिश्मा ने जहां कैरेक्टर की मासूमियत को बनाए रखा है तो दूसरी ओर अमित रियान आंखों से अभिनय करते दिखते हैं। वहीं पद्मानभ गायकवाड़ जिस तरह से इमोशन्स को कंट्रोल करते हैं, वो खूबसूरत दिखता है।

तकनीकी तौर है बढ़िया

ये फिल्म तकनीकि तौर पर भी बढ़िया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी इम्प्रेसिव है। कई शॉट्स हैं जो काफी शानदार हैं। वहीं फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर इंटेंसनेस को बनाए रखता है। फिल्म का कलर पैलेट अच्छा है और कलर्स का असर इसकी कहानी पर भी पॉजिटिव देखने को मिलता है। इन सभी के साथ ही एडिटिंग अच्छी है और इसे बारीक बनाए रखती है। कुल मिलाकर निर्देशन भी कसा हुआ है।

इस फिल्म को हमारी तरफ से चार स्टार्स। आप इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

फिल्म- द रैबिट हाउस

डायरेक्टर- वैभव कुलकर्णी

प्रमुख स्टारकास्ट- करिश्मा, पद्मानभ गायकवाड़ और अमित रियान

फिल्म अवधि- 2 घंटे 30 मिनट

कहां देखें- सिनेमाघर

रेटिंग्स- 4 स्टार्स

Created On :   2 Jan 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story