Bollywood News: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म इडली कडाई के सेट पर हुआ हादसा, सेट में लगी आग, शूटिंग रुकी

साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म इडली कडाई के सेट पर हुआ हादसा, सेट में लगी आग, शूटिंग रुकी
  • धनुष की फिल्म इडली कडाई के सेट पर लगी आग
  • मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
  • नहीं हुआ किसी को कोई नुकसान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष की फिल्म इडली कडाई के सेट पर बड़ा हादसा हो गया। सेट पर आग लगने से वह जलकर खाक हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। आग किस वजह से लगी वह अभी साफ नहीं हो सका है।

बीते कुछ समय से तमिलनाडु के थेनी जिले के पास स्थित अंदीपट्टी गांव में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग के लिए गांव में सड़क, घरों और दुकानों का बड़ा सेट तैयार किया गया था। इस सेट पर कुछ दिनों के लिए शूटिंग रोककर दूसरे सेट पर की जा रही थी। इस लोकेशन पर जल्द ही फिर से शूटिंग शुरू की जाने वाली थी, लेकिन इससे पहले सेट आग में जलकर खाक हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट को बनाने में ज्वलनशील मटेरियल का इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग देखकर अंदीपट्टी अग्निशमन विभाग को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सेट पूरी तरह जल चुका था।

बता दें कि फिल्म में मुख्य भूमिका अदा करने के साथ ही धनुष फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी हैं। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस निथ्या मेनन भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म को रिलीज करने की तारीख 1 अक्टूबर तय की गई है। शुरुआत में फिल्म को 10 अप्रैल के दिन रिलीज किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन डिले के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी।

Created On :   20 April 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story