इंडियाज बेस्ट डांसर ग्रैंड फिनाले: स्टीव जिरवा बने डांस रियालटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के विनर, जीता लाखों का इनाम और चमचमाती कार
- स्टीव जिरवा बने डांस रियालटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के विनर
- जीता लाखों का इनाम और चमचमाती कार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियाज बेस्ट डांस टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। बीते लंबे समय से इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 लोगों के एंटरटेनं कर रहा था। बीते दिनों शो का ग्रैंड फिनाले रखा गया था जिसमें शो के फाइनलिस्ट ने जोरदार परफॉर्मेंस दी। और अब इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को अपना विनर मिल गया है। स्टीव जिरवा ने ट्रॉफी अपने नाम की है। इसी के साथ शो की ट्रॉफी एक चमचमाती कार और 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी स्टीव जिरवा ने अपने नाम कर ली है। स्टीव जिरवा अपनी शानदार जीत से बेहद खुश हैं और अपनी सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं।
यह भी पढ़े -हॉलीवुड सिंगर जैसन डेरुलो संग नजर आए यो यो हनी सिंह, बुर्ज खलीफा के सामने दिया पोज
स्टीव को मिली कितनी प्राइजमनी?
बता दें कि इस शो को करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने जज किया था। ट्रॉफी के साथ स्टीव ने 15 लाख रुपये प्राइज मनी और गाड़ी भी जीती है। स्टीव शिलांग से बिलॉन्ग करते हैं। वहीं उनके कोरियोग्राफर Raktim Thakuria को 5 लाख रुपये मिले हैं। स्टीव ने बताया कि वो अपनी मां और नानी को प्राइज मनी दे देंगे।
यह भी पढ़े -पूरी नहीं हो पा रही नींद, कृति ने दिखाया आंखों का हाल तो नुसरत ने कहा- ‘मुझे सोना है’
स्टीव जिरवा ने जीत पर कही ये बात
जीत के बाद स्टीव जिरवा ने एक इंटरव्यू में प्राइजमनी और अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की है। उन्होंने कहा- जब मैं अपनी जर्नी के बारे में सोचता हूं और ट्रॉफी जीतता हूं। ये मेरी कड़ी मेहनत और डेडीकेशन का नतीजा है। सब्र का फल मीठा होता है। बड़े होते हुए मैंने जो भी स्ट्रगल देखा है, ये उसी का नतीजा है। मैं अपनी कड़ी मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दे सकता हूं। स्टीव ने ट्रॉफी जीतने की खुशी जाहिर करते हुए कहा- मैं बहुत आभारी हूं कि मैं ये मोमेंट रियलिटी में जी पा रहा हूं। ये मैं लंबे समय से चाहता था. बड़े प्लेटफॉर्म पर जीतना मेरा सपना था। मेरी नानी बहुत खुश हैं। उनकी आंखों में खुशी देखकर मुझे गर्व हो रहा है।
यह भी पढ़े -श्रद्धा कपूर ने संडे के लिए बनाई मजेदार योजना, फैंस से की मीम्स और रील्स में टैग करने की अपील
Created On :   11 Nov 2024 5:11 AM GMT