सा रे गा मा पा 2025 फिनाले: श्रद्धा मिश्रा ने जीता सा रे गा मा पा 2025 का खिताब, जीत की रकम से कराएंगी अपने पिता का इलाज, सुभाश्री देबनाथ रही पहली रनरअप
- श्रद्धा मिश्रा ने जीता सा रे गा मा पा 2025 का खिताब
- जीत की रकम से कराएंगी अपने पिता का इलाज
- सुभाश्री देबनाथ रही पहली रनरअप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सा रे गा मा पा भारत के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक हैं। शो ‘सा रे गा मा पा 2025’ का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ था। इस सीजन के फिनाले रेस में सुभाश्री देबनाथ, श्रद्धा मिश्रा और उज्जवल मोतीराम के बीच टक्कर देखने को मिली थी। पांच महीने चलने वाले इस शो को सिंगर सचेत-परम्परा, गुरु रंधावा और सचिन-जिगर ने जज किया था। शो का फिनाले काफी धमाकेदार रहा। श्रद्धा मिश्रा ने अपनी शानदार आवाज से ऑडियन्स और मेंटर्स को इम्प्रेस किया। वहीं वे ही सा रे गा मा पा 2025 का खिताब जीतने में कामयाब रही।
श्रद्धा बनीं सा रे गा मा पा की विनर
श्रद्धा ने फाइनलिस्ट सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम की है। फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट्स आए थे, जिसमें से श्रद्धा विनर रहीं। सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम पहले और दूसरे रनरअप रहे। अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से इन्होंने सबका दिल जीता। फिनाले में उदित नारायण और कविता कृष्णमुर्ती ने भी परफॉर्म किया था। हरभजन सिंह आए थे। गानों पर क्रिकेटर भांगड़ा करते भी दिखे।
श्रद्धा ने जीत के बाद कही ये बात
ट्रॉफी जीतने के बाद श्रद्धा ने कहा- मेरे लिए तो ये किसी सपने के पूरे होने जैसा अनुभव रहा। मेरी सा रे गा मा पा की जर्नी काफी शानदार रही। मैंने बहुत कुछ यहां रहकर सीखा। जिस तरह से जजेज ने मुझे सपोर्ट दिखाया और मेंटर्स ने गाइड किया, मेरे लिए ये एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा। जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिला, उसकी मैं उम्मीद नहीं कर रही थी। मैं हर किसी की आभारी हूं। मैं यहां से ढेर सारी यादें और मेमोरीज लेकर जा रही हूं और सिंगर बनने की राह पर और मजबूती से चलने का विचार कर रही हूं। मैं इसी फील्ड में अपना करियर भी देखती हूं। मेरी इस जर्नी को खूबसूरत बनाने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया। मैंने अपना पहला ओरीजनल 'धोखेबाजी' भी रिकॉर्ड कर लिया है जिसे सचिन-जिगर सर ने कम्पोज किया है।
खुद का स्टूडियो खोलेंगी
शो जीतने के बाद उनसे पूछा गया कि इस रकम के साथ वो क्या करेंगी जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि वो उस वक्त सिर्फ ट्रॉफी पर फोकस कर रही थी। लेकिन अब जब राशि मिली है, तो वो इसे अपने पिता को देंगी। वो इसे सही तरीके से इन्वेस्ट करेंगे। इसके अलावा श्रद्धा ने बताया कि उनका एक सपना है कि वो अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो बनाएं।
कराएंगी पिता का इलाज
आगे श्रद्धा ने भी बताया कि उनके पिता की सेहत कई सालों से ठीक नहीं है। उनके एक पैर में काफी वक्त से तकलीफ है। वो बोलीं, 'वो चलने में दिक्कत महसूस करते हैं। मेरा सपना है कि मैं उनके इलाज में मदद करूं। मैं चाहती हूं कि उनका पैर पूरी तरह ठीक हो और वो पहले की तरह चल सकें।
Created On :   19 Jan 2025 12:06 PM IST