Short Film Review: "डेविल्स लिस्ट" सीरियल मर्डर मिस्ट्री में साइको किलर के किरदार में चौंकते हैं अभिषेक कुमार

- लघु फ़िल्म समीक्षा : डेविल्स लिस्ट
- कलाकार : अभिषेक कुमार, शिवाली चौधरी, रुद्र सिंह, करीना
- निर्देशक : शादाब अहमद
- निर्माता : राजेश सिंह
- बैनर : धनबाद टॉकीज
- अवधि : 18 मिनट
- रेटिंग : ⭐⭐⭐ 1/2
कहते हैं फिल्में समाज का आइना होती हैं। सोशल मीडिया रील्स के दौर में ढाई तीन घंटे की फिल्में देखने का शौक धीरे धीरे कम हो रहा है, ऐसे में शॉर्ट फिल्मों को फिल्म क्रिटिक्स के द्वारा खूब सराहा जाता रहा है। शॉर्ट फिल्में अक्सर समाज के उस पहलू पर बात करती हुई दिखती हैं जो अक्सर मुख्य धार के सिनेमा में अछूता रह जाता है। इसी क्रम में एक शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है "डेविल्स लिस्ट"। आइए इस समीक्षा में जानते हैं कैसी है यह शॉर्ट फिल्म
कहानी
'डेविल्स लिस्ट' एक साइको सीरियल किलर पर बेस्ड एक शॉर्ट फिल्म है जो दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ जाती है और सोचने पर मजबूर करती है कि इसी कथित सभ्य समाज में ऐसे लोग भी हैं जो किसी की हत्या को भी एक आर्ट समझते हैं और हत्यारे को आर्टिस्ट के रूप में सराहना करते हैं और उसे प्रोत्साहित करते हैं। इस फिल्म में साइको किलर जो कि देखने में आम इंसान के जैसा ही है वह प्लानिंग के तहत खूबसूरत लड़कियों की हत्या बड़ी ही सफाई के साथ करता है और उसका वीडियो बना कर डार्क वेब पर बेच देता है। यह हत्याएं वह सिलसिलेवार ढंग से करता है और डार्क वेब पर जब लोग कमेंट कर के उसके मर्डर करने के तरीके की तारीफ करते हैं तो वह खुश होता है और अगले शिकार की तलाश में लग जाता है। एक शॉर्ट फिल्म के मूल प्लॉट को बताने के बाद भी काफी कुछ ऐसा हैं जिसके लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी। उसकी हत्या का तरीका क्या है? क्या है उसका मकसद? किन लड़कियों का मर्डर करने के लिए सेलेक्ट करता है? यह सब जानने के लिए आपको यह शॉर्ट फिल्म देखनी होगी ।
अभिनय
इस शॉर्ट फिल्म में अभिनेता अभिषेक कुमार, साइको किलर की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने दोहरे चरित्र वाले किरदार को बहुत ही सहजता के साथ निभाया है। उनकी बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी उनके किरदार को और भी मजबूती प्रदान करते हैं और हर सीन को और भी अधिक रहस्यमयी बना देते हैं। फिल्म की कहानी के केंद्र में विक्रम या सस्पिशियस किरदार पर ही आधारित हैं इसलिए फ़िल्म के अधिकतर दृश्य में अभिषेक नजर आते हैं बाकी के एक्टर्स ने भी अच्छा काम किया है।
निर्देशन
शॉर्ट फिल्म की कहानी एक अंधेरे और रहस्यमय माहौल में सेट की गयी है l निर्देशक शादाब अहमद ने पूरी कहानी के दौरान जरूरी तनाव और सस्पेंस को बनाए रखने में कुशलता दिखाई है। साथ ही यह निर्देशक की सफलता ही है कि फिल्म के हर सीन को प्रस्तुत करने का अंदाज और दृश्यों का संयोजन फिल्म के मूड को और भी गहरा बनाने के साथ दर्शकों के मन में जिज्ञासा को बढ़ाता है और इसके आगे क्या होगा यह अनुमान लगाने पर मजबूर करता है।
फाइनल टेक
"डेविल्स लिस्ट" एक दिलचस्प शॉर्ट फिल्म है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय सभी आयामों में दर्शकों को एंगेज करती है। यदि आप साइको थ्रिलर फिल्में पसंद करते हैं, तो यह शॉर्ट फिल्म निश्चित रूप से आपको पसंद आएगी। अंत में यह फिल्म दर्शकों के लिए कई सवाल छोड़ जाती है जिसका जवाब दर्शक अपने अपने हिसाब से ढूंढ सकते है। 18 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म का सस्पेंस और थ्रिल याद रह जाता हैं । फ़िल्म जल्द प्रमुख फ़िल्म महोत्सव और शोर्ट मूवी प्लेटफार्म पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी
Created On :   26 Feb 2025 6:49 PM IST