अपकमिंग सीरीज: शशि कपूर के पोते जहान कपूर थ्रिलर सीरीज ब्लैक वारंट से करने जा रहे एक्टिंग डेब्यू, सीरीज की स्क्रीनिंग में पहुंचे रणबीर कपूर समेत ये सितारे
- जहान कपूर थ्रिलर सीरीज ब्लैक वारंट से करने जा रहे एक्टिंग डेब्यू
- स्क्रीनिंग में पहुंचे रणबीर कपूर समेत ये सितारे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शशि कपूर के पोते और कुणाल कपूर के बेटे जहान कपूर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। जहान थ्रिलर सीरीज ब्लैक वारंट से अपना एक्टिंग करियर शुरु करने जा रहे हैं। थ्रिलर सीरीज ब्लैक वारंट के मेकर्स ने गुरुवार रात मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। स्क्रीनिंग में जहान के चचेरे भाई रणबीर कपूर जहान को सपोर्ट करने पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर और जहान कपूर को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
ब्लैक वारंट की स्क्रीनिंग पर पहुंचे रणबीर कपूर
ब्लैक वारंट की स्क्रीनिंग की स्क्रीनिंग में रॉकस्टार रणबीर कपूर और जहान की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिस पर फैंस लगातार अपने कमेंट शेयर कर रहे हैं। वीडियो में जहान के बाहर निकलने से पहले चचेरे भाई-बहन एक छोटी सी बातचीत करते हैं। इसके बाद, एरणबीर ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। कैजुअल लेकिन स्टाइलिश डेनिम-ऑन-डेनिम आउटफिट में रणबीर शानदार दिखे। उन्होंने क्लासिक व्हाइट टी-शर्ट को डेनिम जैकेट और मैचिंग कार्गो के साथ पहना।
ब्लैक वारंट की स्क्रीनिंग में रणबीर के अलावा कई सितारे हुए शामिल
रणबीर के अलावा, कल रात ब्लैक वारंट की स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे, प्रतीक गांधी, फातिमा सना शेख, अली फजल, अनुराग कश्यप, महेश भट्ट और नीतू कपूर जैसे कई सितारे शामिल हुए। वहीं सीरीज का ट्रेलर एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और जहान को सपोर्ट करती नजर आईं।
ब्लैक वारंट स्टार कास्ट
विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन बनी इस सीरीज में जहान के अलावा राजश्री देशपांडे, राहुल भट्ट, अनुराग सिंह, परमवीर सिंह चीमा और सिद्धांत गुप्ता भी अहम रोल में हैं। यह आज यानी 10 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज सुनील कुमार गुप्ता के जीवन पर आधारित है, जिसमें तिहाड़ जेल की कहानी को दिखाया गया है।
Created On :   10 Jan 2025 1:42 PM IST