दिल्ली में जी20 समिट से शाहरुख खान की फिल्म जवान को होगा भारी नुकसान, कलेक्शन में आ सकती है गिरावट! थिएटर ओनर ने कही ये बात

दिल्ली में जी20 समिट से शाहरुख खान की फिल्म जवान को होगा भारी नुकसान, कलेक्शन में आ सकती है गिरावट! थिएटर ओनर ने कही ये बात
  • 8-10 सितंबर तक दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद
  • जी20 समिट से शाहरुख खान की फिल्म को नुकसान
  • थिएटर ओनर ने कहा नहीं पड़ेगा असर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म कल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसको लेकर एक्साइटमेंट लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग तेजी से जारी है। हर कोई फिल्म को सबसे पहले देखना चाहता है। लेकिन दिल्ली के लोगों को जवान देखने के लिए थोड़ा सा ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल जी20 समिट के चलते दिल्ली में 3 दिन तक कई रस्टीकेशन लगाए गए हैं जिसमें कुछ थिएटर बंद रखे जाएंगे। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन पर इसका साफ असर देखने को मिल सकता है। अब इसे लेकर थिएटर के ओनर ने भी बात की है।

क्या फिल्म को होगा नुकसान ?

बता देंं कि, जी20 समिट की वजह से 8-10 सितंबर तक दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट ऑफिस तो बंद ही रहेंगे साथ कुछ सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। ऐसे में शाहरुख खान की फिल्म को सिनेमाघर बंद होने की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। अब इस को लेकर थिएटर ओनर का रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि इससे फिल्म को कोई नुकसान नहीं होने वाला है।

थिएटर ओनर ने कही ये बात

पीवीआर-आईएनओएक्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जी20 समिट की वजह से लगाए गए रस्टीकेशन के चलते मध्य दिल्ली के चार पीवीआर थिएटर, पीवीआर प्लाजा, रिवोली, ओडियन और ईसीएक्स चाणक्यपुरी बंद रहेंगे। हालांकि इससे फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि से सभी लगभग 2,000 सीटों वाले सिंगल स्क्रीन थिएटर हैं।

कल रिलीज होगी फिल्म

शाहरुख की फिल्म जवान कल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया गया है।

Created On :   6 Sept 2023 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story