Samay Raina: समय रैना ने करी लाइव शो में एंट्री, ऑडियंस हंसकर हुई लोटपोट, इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी पर भी दिया रिएक्शन

समय रैना ने करी लाइव शो में एंट्री, ऑडियंस हंसकर हुई लोटपोट, इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी पर भी दिया रिएक्शन
  • समय रैना का कनाडा में हुआ लाइव शो
  • ऑडियंस भी हंस-हंसकर हुई लोटपोट
  • इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी पर दिया रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट बंद हो चुका है। शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर एक कमेंट किया था, जिसके बाद से ही विवाद शुरू हुआ था। समय रैना के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था और अभी वो इस देश में नहीं हैं। वो अपने टूर के लिए विदेश गए हुए हैं। उनका अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उन्होंने लाइव शो के समय ही शो को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर रिएक्शन दिया है और रणवीर इलाहाबादिया का नाम भी लिया है।

कहां हुआ लाइव शो?

समय रैना ने कनाडा के एडमोंटन के मायर होरोविट्स थिएटर में लाइव शो किया है। उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर हुई कंट्रोवर्सी पर भी रिएक्शन दिया है और इस शो में शामिल हुए कई दर्शकों ने पोस्ट करके उनका हाल बताया है।

मेरे वकील की फीस भरने के लिए थैंक्यू- समय रैना

उनके एक फैन ने पोस्ट करके हाल तो बताए ही हैं, साथ ही ये भी बताया कि समय जब स्टेज पर आए तो सबसे पहले उन्होंने कहा कि, मेरे वकील की फीस भरने के लिए थैंक्यू। इसके बाद उन्होंने कहा कि, जब भी लगे कि मैं कुछ भी फनी बोल रहा हूं तो बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना। आपको बता दें, रणवीर इलाहाबादिया का इंस्टाग्राम हैंडिल बीयरबाइसेप्स के नाम से है।

मेरा समय अभी खराब है लेकिन मेरा नाम समय है- समय रैना

अपने शो के समय वो काफी ज्यादा परेशान भी नजर आ रहे थे। उन्होंने शो के लास्ट में ये भी कहा था कि, शायद मेरा समय खराब चल रहा है लेकिन दोस्तों याद रखना मेरा नाम समय है।

क्या था पूरा मामला?

रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में आए थे और उन्होंने पेरेंट्स को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया था। मामला बढ़ता चला गया था, हालांकि रणवीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माफी मांग ली थी और समय ने भी अपने शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए थे।

यह भी पढ़े -रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी पर शिवसेना नेता शाइना एनसी की प्रतिक्रिया, कहा - 'अश्लीलता की एक सीमा होती है'

Created On :   20 Feb 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story