फिल्म कलेक्शन: ईद के मौके पर बढ़ी सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ की कमाई, दूसरे दिन 50 करोड़ के पार फिर भी नहीं मिली टॉप 10 में जगह

ईद के मौके पर बढ़ी सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ की कमाई, दूसरे दिन 50 करोड़ के पार फिर भी नहीं मिली टॉप 10 में जगह
  • ईद के मौके पर बढ़ी सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ की कमाई
  • दूसरे दिन 50 करोड़ के पार
  • फिर भी नहीं मिली टॉप 10 में जगह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर रविवार 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को गजनी फेम डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने बनाया है। रिलीज के पहले दिन फिल्म सिकंदर को मन चाही ओपनिंग नहीं मिल पाई थी। और फिल्म का साल की सबसे बड़ी ओपनर बनने का सपना भी पूरा नहीं हो पाया। वहीं फिल्म को सोशल मीडिया पर कुछ खास रिव्यूज भी नहीं मिल रहे हैं। वहीं अब ईद के दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी तेजी आई है। फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन फिर भी फिल्म टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाई है।

‘सिकंदर’ ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आ रही है लेकिन इसकी ओपनिंग बंपर नहीं हुई। मेकर्स को लग रहा था कि ईद की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिलेगा और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी भी आई लेकिन ये बड़ा कलेक्शन नहीं कर पाई। अब ‘सिकंदर’ की रिलीज के दूसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं। खबरों के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26.00 करोड़ की कमाई की थी। वहीं ‘सिकंदर’ ने रिलीज के दूसरे दिन 29 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘सिकंदर’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 55 करोड़ रुपये हो गई है।

‘सिकंदर’ दूसरे दिन भी टॉप 10 फिल्मों में नहीं बना पाई जगह

‘सिकंदर’ की दो दिनों की कमाई के आंकड़े ठीक-ठाक हैं लेकिन सलमान खान की फिल्मों से इससे कई गुना ज्यादा कमाई की उम्मीद की जाती है। ये फिल्म दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में जगह नहीं बना पाई है। बता दें कि, इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

  • पठान- दूसरे दिन भारत में 68 करोड़
  • एनिमल-दूसरे दिन 58.37 करोड़
  • टाइगर 3- दूसरे दिन 58 करोड़
  • पुष्पा 2- दूसरे दिन 56.9 करोड़
  • केजीएफ 2- दूसरे दिन 46.79 करोड़
  • जवान- दूसरे दिन 46.23 करोड़
  • गदर 2- दूसरे दिन 43.08 करोड़
  • सिंघम अगेन- दूसरे दिन की कमाई 42.5 करोड़
  • बाहुबली 2- दूसरे दिन 40.5 करोड़
  • फाइटर- दूसरे दिन 39.5 करोड़

Created On :   1 April 2025 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story