फिल्म कलेक्शन: चौथे ही दिन सिंगल डिजीट में पहुंची सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’, 100 करोड़ कमाने में छूटे पसीने, जाने कलेक्शन

- चौथे ही दिन सिंगल डिजीट में पहुंची
- सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’
- 100 करोड़ कमाने में छूटे पसीने
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर रविवार 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिनों के समय बीत चुका है। इस फिल्म को गजनी फेम डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने बनाया है। रिलीज के पहले दिन फिल्म सिकंदर को मन चाही ओपनिंग नहीं मिल पाई थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में ईद की छुट्टी के कारण थोड़ी तेजी आई थी। वहीं तीसरे दिन फिल्म अपना आधा बजट भी नहीं निकाल पाई। वहीं चौथे दिन ही फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में पहुंच गई है। वहीं फिल्म का कलेक्शन काफी शौकिंग है।
‘सिकंदर’ कलेक्शन
‘सिकंदर’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी। इसके बज को देखते हुए लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई। ‘सिकंदर’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक हैं। अब फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है।‘सिकंदर’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 29 करोड़ रुपये रहा। तीसरे दिन ‘सिकंदर’ ने 19.5 करोड़ का कारोबार किया। वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। ‘सिकंदर’ ने रिलीज के चौथे दिन 9.75 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘सिकंदर’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 84.25 करोड़ रुपये हो गई है।
‘सिकंदर’ स्टार कास्ट
‘सिकंदर’ को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘सिकंदर’ में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, शरमना जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म को 200 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया है।
Created On :   3 April 2025 11:17 AM IST