बॉलीवुड पार्टी: सलमान खान की बहन अर्पिता खान की पार्टी में लगा सितारों का मेला, मिनी ड्रेस पहन पहुंचीं सुहाना खान, मलाइका से अदिति ने लूटी लाइम लाइट

सलमान खान की बहन अर्पिता खान की पार्टी में लगा सितारों का मेला, मिनी ड्रेस पहन पहुंचीं सुहाना खान, मलाइका से अदिति ने लूटी लाइम लाइट
  • अर्पिता खान की पार्टी में लगा सितारों का मेला
  • मिनी ड्रेस पहन पहुंचीं सुहाना खान
  • मलाइका से अदिति ने लूटी लाइम लाइट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन कोई ना कोई पार्टी होती रहती हैं। जिसमें बी टाउन के तमाम सितारें शानदार लुक में पहुंच कर पार्टी में चार चांद लगा देते हैं। बीती रात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने हाल ही में मुंबई में मर्सी रेस्तरां और क्लब लॉन्च किया था। बीती रात इसकी पार्टी रखी गई जिसमें इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान दंबग खान की पार्टी में पहुंचे। वहीं मिनी ड्रेस पहन पहुंचीं सुहाना खान ने पूरी लाइम लाइट ही लूट ली। मलाइका से अदिति ने पैपराजी को जमकर पोज दिए। अब पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े -बहन अर्पिता ने बताया, खान फैमिली को सलमान भाई की बनाई डिश 'मिक्स्चर' सबसे ज्यादा पसंद

बहन के इस खास दिन पर सलमान खान शिरकत करना नहीं भूले। ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू जीन्स पहने वे मर्सी लॉन्च पार्टी में पहुंचे। इस दौरान भाई जान ने जमकर पोज दिए।

यह भी पढ़े -मुसीबत में पंजाबी सिंगर राज जुझार, एनआरआई महिला ने दर्ज कराया केस

इस दौरान बॉबी देओल अपनी वाइफ तान्या देओल के साथ नजर आए। व्हाइट कलर की ड्रेस में तान्या बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। कपल ने हाथ थामकर कैमरे को पोज दिए।

पार्टी में रोनित रॉय ही पूरी फैमली के साथ नजर आए।

यह भी पढ़े -‘मिसमैच्ड 3’ पर अहसास चन्ना ने कहा, 'ऐसा जटिल किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया'

प्रज्ञा कपूर

ब्लैक कलर की इस ड्रेस में हुमा कुरैशी बला की हसीन दिख रही थीं। स्मोकी आइज के साथ ब्लैक हील्स पहने एक्ट्रेस अपना ऑल ब्लैक लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं।

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अर्पिता खान के क्लब लॉन्च पार्टी में शामिल हुईं। ब्लैक कलर की शिमरी मिडी में वे काफी गॉर्जियस दिख रही थीं।

कार्तिक आर्यन

चंकी पांडे

वरुण शर्मा और मनजोत सिंह

मलाइका अरोड़ा

इब्राहिम अली खान

अनिल कपूर

रितेश और जैनेलिया

अदिति राव हैदरी


Created On :   15 Dec 2024 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story