सैफ अली खान नेटवर्थ: पहली फिल्म रही फ्लॉप फिर ऐसे बॉलीवुड पर छाए सैफ अली खान, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं 'छोटे नवाब', नेटवर्थ जान लगेगा झटका
- पहली फिल्म रही फ्लॉप फिर ऐसे बॉलीवुड पर छाए सैफ अली खान
- इतने करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं 'छोटे नवाब'
- नेटवर्थ जान लगेगा झटका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देर रात दो बजे बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में भी सनसनी फैल गई है। सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर पर छह बार चाकू से हमला हुआ है। जिसमें उन्हें दो गहरी चोटें आईं हैं एक गर्दन पर और दूसरी रीढ़ के पास। एक्टर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं टाइट सिक्योरिटी के बावजूद एक्टर पर हुए इस हमले से फैंस और सेलेब्स हैरान हैं। इसी बीच चलिए जानते हैं कैसे सैफ अली खान ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और एक्टर कितनी संपत्ती के मालिक हैं। एक्टर की संपत्ति जानकर आपको काफी हैरानी होगी।
इंडस्ट्री के छोटे नवाब
सैफ अली खान को छोटे नवाब के नाम से भी जाना जाता है। सैफ का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ। सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी एवं मां शर्मिला टैगोर हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। उनके पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे। नवाबों के खानदान में पैदा होने के बाद सैफ ने एक्टिंग को अपना करियर चुना। सैफ अली खान पटौदी खानदान के चिराग है।
पहली फिल्म रही फ्लॉप, फिर ऐसे मिली पहचान
सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत यश चोपड़ा के बैनर के तले बनी फिल्म 'परंपरा' से की थी, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'ये दिल्लगी' और एक्शन फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' से सैफ को पहचान मिली। सैफ अली खान ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। सैफ ने अपने 30 साल लंबे फिल्मी करियर में 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘आरजू’, ‘कच्चे धागे’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘हम तुम’, ‘लव आज कल’, ‘ओमकारा’, ‘गो गोआ गॉन’, ‘कल हो न हो’, ‘परणीता’, ‘रेस’, ‘टशन’ और ‘तान्हाजी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। एक्टर को आखिरी बार फिल्म देवरा में देखा गया था।
सैफ अली खान की नेटवर्थ
सैफ की गिनती बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर में होती है। वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। फिल्मों की दुनिया के साथ-साथ नवाबों के खानदान से होने की वजह से उन्हें ‘छोटे नवाब’ कहकर भी लोग बुलाते हैं। सैफ गाड़ियों के शौकीन हैं। करोड़ों की कीमत वाली उनकी कारों का कलेक्शन देख अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे। सैफ के पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास 350 डी, लैंड रोवर डिफेंडर 110 और एक ऑडी क्यू7 जैसी गाड़ियां हैं। सैफ की कुल नेटवर्थ लगभग 150 मिलियन डॉलर यानी 1200 करोड़ रुपये के आस-पास है। खबरों के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति की कीमत 5000 करोड़ के आस-पास है। सैफ प्रति फिल्म 10-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं।
पटौदी पैलेस
सैफ की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनकी पैतृक संपत्ति पटौदी पैलेस है, जो हरियाणा में है। इसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है। इसे इब्राहिम कोठी भी कहा जाता है, ये 10 एकड़ से ज्यादा में फैली हुई है। आठवें पटौदी नवाब, इफ्तिखार अली ख़ान ने इसे 1900 के दशक की शुरुआत में बनवाया था। इस महल को आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल और कार्ल मोल्ट्ज वॉन हेंज ने डिजाइन किया था।
Created On :   16 Jan 2025 2:20 PM IST