सैफ अली खान अटैक मामला: सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के आरोपी की पहली तस्वीर आई सामने, इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला

सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के आरोपी की पहली तस्वीर आई सामने, इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला
  • सैफ पर जानलेवा हमले के आरोपी की पहली तस्वीर आई सामने
  • इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देर राता दो बजे बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में भी सनसनी फैल गई है। सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर पर छह बार चाकू से हमला हुआ है। एक्टर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस की 8 टीम बनाई गई है। वहीं अब सैफ अली खान पर उनके ही घर में घुसकर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ गई है। आरोपी सीढ़ियों से भागता सीसीटीवी में कैद हुआ है। संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं। तस्वीर में वह बेहद ही डरा हुआ नजर आ रहा है। आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

सैफ पर हमले के आरोपी की फोटो आई सामने

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने के आरोपी की फोटो सामने आई है, जिसमें वो कैमरे की तरफ देखता हुआ सीढ़ियों पर दिख रहा है। इस पर जो टाइमस्टैंप दिख रहा है, उसके मुताबिक, ये फोटो रात 2 बजकर 33 मिनट के आसपास की है। आरोपी गंधे पर एक बेग भी टांगे हुए है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान के घर चोरी और हमला करने वाले व्यक्ति हिस्ट्री शीटर हो सकता है। जिस प्रकार यह घटना घटी है, उसका मोडस ऑपरेंडी देखकर हमलावर पर पहले भी इस प्रकार के मामले दर्ज हो सकते हैं। पुलिस का मानना है कि कोई शातिर और पुराना आरोपी ही ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है।

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला

सैफ अली खान पर देर रात हुए हमले में पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 311, 312, 331(4), 331(6) और धारा 331(7) के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं खबरों के मुताबिक, सैफ अली खान की मेड ने अज्ञात घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस में हत्या के प्रयास और घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम प्रभादेवी इलाके में गश्त कर रही है। खबरें है कि मुंबई के प्रभादेवी इलाके में संदिग्ध हो सकता है।

कैसी है सैफ की तबीयत?

घटना गुरुवार रात करीब दो बजकर तीस मिनट के करीब की है। जानकारी के अनुसार मेड ने घर में घुसे इस शख्स को देख लिया और शोर मचाया। शोर सुनकर सैफ अली खान कमरे में आए और घर में घुसे शख्स से भिड़ गए, जिसके बाद दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान एक्टर को छह बार चाकू मारा गया। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं। मेड को भी मामूली चोटें आईं। घायल सैफ अली खान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। खबरें हैं कि, सैफ को कल तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

Created On :   16 Jan 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story