अपकमिंग फिल्म: आर माधवन और नयनतारा की फिल्म ‘टेस्ट’ की रिलीज डेट का हुआ एलान, जाने कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

- फिल्म ‘टेस्ट’ की रिलीज डेट का हुआ एलान
- आर माधवन और नयनतारा एक साथ आएंगे नजर
- जाने कब और कहां देख सकते हैं फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आर माधवन बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं बीते दिनों एक्टर की फिल्म हिसाब बराबर को लोगों ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म जी5 पर रिलीज हुई थी। वहीं अब आर माधवन एक और फिल्म के साथ लोगों को एटरटेंन करने के लिए तैयार है। आर माधवन और नयनतारा की फिल्म 'टेस्ट' ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। आज गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख की घोषणा कर दी। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म में पहली बार आर माधवन और नयनतारा एक साथ नजर आने वाले हैं ऐसे में फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
कब होगी स्ट्रीम?
एस. शशिकांत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 4 अप्रैल से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। बता दें किं, यह शशिकांत के निर्देशन की पहली फिल्म है। इससे पहले उन्होंने लोकप्रिय तमिल फिल्में 'तमीज पदम', 'विक्रम वेधा', 'इरुधि सुत्रु' और 'जगमे थंधीराम' का निर्माण किया है। फिल्म में नयनतार, माधवन और सिद्धार्थ जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। टेस्ट क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में सिद्धार्थ एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं, जबकि माधवन एक कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े -परिणीति चोपड़ा ने बताया आखिर को क्यों पसंद हैं उन्हें राघव चड्ढा ?
क्या है फिल्म की कहानी?
हाई-स्टेक क्रिकेट की पर आधारित, यह एक इमोशनल कहानी है, जो एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर, एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक और एक शिक्षक के जीवन को टकराव के रास्ते पर ले जाता है और उन्हें ऐसे ऑपशन चुनने के लिए मजबूर करता है, जो उनकी लालसा, सेक्रिफाइस और डेरिंग का टेस्ट लेता है।
Created On :   6 March 2025 3:31 PM IST