अपकमिंग फिल्म: इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जाने कब और कहां रिलीज होगी फिल्म

इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जाने कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
  • इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस
  • जाने कब और कहां रिलीज होगी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इमरान हाशमी को आखिरी बार फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में देखा गया था। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज पर की गई थी इस फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में नजर आई थी। हाल ही में इमरान ने 24 मार्च को अपने 46वें जन्मदिन के अवसर पर ‘आवारापन’ के सीक्वल की घोषणा की, जो 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अब एक्टर एक नई फिल्म का साथ वापसी कर रहे हैं। इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें इमरान हाशमी ने अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के जरिए एक्टर ने बताया कि वह एक ऐसे मिशन को सामने लाने जा रहे हैं, जिसने कश्मीर को बदलकर रख दिया। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट बी समाने आ गई है। तो चलिए देखते फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।

पोस्टर हुआ रिलीज

इंस्टाग्राम पर शेयर ‘ग्राउंड जीरो’ के पोस्टर में इमरान हाशमी हाथ में हथियार पकड़े दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता युद्धग्रस्त या संघर्षग्रस्त शहर के बीच हाथ में हथियार लिए नजर आए। पोस्टर पर लिखा है, “तुझे यहां लाई तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाजी।” पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “एक मिशन की अनकही कहानी जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया। ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है। अब प्रहार होगा।”

फिल्म स्टार कास्ट

तेजस देवस्कर के डायरेक्शन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, टैलिस्मन फिल्म्स, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं। यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Created On :   27 March 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story