रवीना टंडन वायरल वीडियो: रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर लगा महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप, पीड़ित का दावा- नशे में चूर थीं एक्ट्रेस, वाडियो वायरल

रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर लगा महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप, पीड़ित का दावा- नशे में चूर थीं एक्ट्रेस, वाडियो वायरल
  • रवीना टंडन पर लगा महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप
  • पीड़ित का दावा- नशे में चूर थीं एक्ट्रेस
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रवीना के साथ कुछ लोग बहस और धक्का मुक्की कर रहे हैं। यह वीडियो एक ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया गया है। जिसमें एक्ट्रेस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रवीना टंडन पर शनिवार देर रात मुंबई के बांद्रा में तीन लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। ये मामला इतना गंभीर हो गया की बात पुलिस तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़े -ट्रोलिंग से निपटने के लिए उर्वशी रौतेला का मंत्र, 'इससे बिल्कुल भी न निपटें'

रवीना पर लगे गंभीर आरोप

एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित के बेटे ने दावा किया कि घटना शनिवार रात की है। मुंबई के बांद्रा में रिजवी लॉ कॉलेज के पास उनकी मां को रवीना की गाड़ी से चोट लग गई।इसके बाद रवीना का ड्राइवर गाड़ी से निकला और मेरी मां साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से बहस करने लगा। वह हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद रवीना भी गाड़ी से उतरीं और उन लोगों से मारपीट करने लगीं।

वीडियो ना बनाने की गुजारिश कर रही रवीना

सामने आए इस वीडियो में रवीना को पीड़ित परिवार और लोकल भीड़ ने घेर रखा है। लोग पुलिस को बुलाने की बात कर रहे हैं। इसी बीच पीड़ित महिला की बेटी रवीना से कहती है, 'आपको पूरी रात जेल में बितानी होगी। मेरी नाक से खून बह रहा है।' वहीं रवीना भीड़ से कहती हुई सुनाई दीं, 'प्लीज मुझे धक्का मत दो.. मुझे मत मारो..।' एक्ट्रेस वहां मौजूद भीड़ से वीडियो ना शूट करने की भी गुजारिश कर रही हैं।

यह भी पढ़े -सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान', एक्शन पैक्ड एडवेंचर से भरपूर फिल्म

शराब के नशे में चूर थीं रवीना

पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस एक्शन में 4 घंटे उन्हें बैठा कर रखा गया। जिस महिला को चोट लगी है, उसकी उम्र 70 साल बताई जा रही है। उसके बेटे मोहम्मद ने कहा- हम लोग अपनी बिटिया का रिश्ता तय करने कहीं बाहर निकले थे। रास्ते में रिजवी लॉ कॉलेज के पास रवीना की गाड़ी खड़ी थी। हम लोग वहां से निकल ही रहे थे तभी गाड़ी थोड़ी रिवर्स हो गई। इसकी वजह से मेरी मां को जोरदार टक्कर लग गई। हम लोगों ने आपत्ति जताई तो ड्राइवर अनाप-शनाप बकने लगा। गाड़ी में रवीना टंडन भी मौजूद थीं। वे भी गाड़ी से निकलकर हमसे बहस करने लगीं। वे शराब के नशे में चूर थीं और मेरी मां के साथ मारपीट करने लगीं। मोहम्मद ने कहा, ‘उन्होंने हमसे पुलिस स्टेशन के बाहर ही इस मामले को सेटल करने की बात कही। पर हम उनके साथ सेटेलमेंट क्यों करें? मेरी मां के साथ मारपीट की गई है और मुझे न्याय चाहिए।’

यह भी पढ़े -सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान', एक्शन पैक्ड एडवेंचर से भरपूर फिल्म

रवीना के पति अनिल थडानी पुलिस स्टेशन पहुंचे

इस घटना के कुछ देर बार रवीना टंडन वहां से निकल गईं। पीड़ित के परिवार वाले तुरंत खार पुलिस स्टेशन पहुंच गए। रवीना टंडन के पति और मशहूर ड्रिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी भी पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन वे केस दर्ज कराने पर अड़े रहे।अभी तक इस पूरे मामले पर रवीना की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   2 Jun 2024 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story