Sikandar Naache Song Release: सिकंदर फिल्म का 'सिकंदर नाचे' गाना हुआ रिलीज, सलमान का शानदार डांस ने फैंस को किया इंप्रेस, रश्मिका ने भी नाचा ग्रेसफुली!

सिकंदर फिल्म का सिकंदर नाचे गाना हुआ रिलीज, सलमान का शानदार डांस ने फैंस को किया इंप्रेस, रश्मिका ने भी नाचा ग्रेसफुली!
  • सिकंदर नाचे गाना हुआ रिलीज
  • डबके डांस करते नजर आए सलमान खान
  • रश्मिका ने भी लगाए चार चांद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'सिकंदर नाचे' रिलीज हो गया है। इस गाने के टीजर ने ही फैंस को काफी ज्यादा इंप्रेस कर दिया था। जिसके बाद अब पूरा गाना रिलीज हो गया है और फैंस भी इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस गाने में सलमान खान अपने स्वैग में हुक स्टेप्स देते हुए नजर आए हैं। उन्होंने इस गाने में पॉपुलर डबके डांस किया है। डबके डांस फिलिस्तीन, सीरीया और लेबनान का ट्रेडिशनल डांस फॉर्म माना जाता है।

सलमान का शानदार डांस

सलमान खान के डांस के साथ-साथ गाने का भी शानदार सेटअप है। जो कि इस डांस को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बना रहा है। इस ट्रैक में सलमान खान ने अपने सिग्नेचर स्टाइल के साथ दमदार डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया है। उनकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी बिल्कुल ग्रेसफुली इस डांस को किया है। गाने के विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ने ही फऐंस को काफी ज्यादा इंप्रेस किया है।

किसको जाता है क्रेडिट?

गाने को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए इसका क्रेडिट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदॉस को जाता है। उन्होंने इस शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के खास डांसर्स को भी शामिल करके इस गाने पर चार चांद लगाए हैं।

कब हो रही है रिलीज?

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' जल्द ही थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदॉस कर रहे हैं। सिकंदर फिल्म ईद के दिन ही थिएटर्स में रिलीज हो जाएगी।

Created On :   18 March 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story